सुनवाई व समाधान: कलेक्‍टर ने सुनी 198 लोगों की समस्‍याएं, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

हरमुद्दा
नीमच, 16 जुलाई। कलेक्‍टर अजयसिंह गंगवार ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई
करते हुए 198 लोगों की समस्‍याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर अपर कलेक्‍टर विनयकुमार धोका, डिप्‍टी कलेक्‍टर पीएल देवडा सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्‍व रिकार्ड में हेरफेर
जनसुनवाई में ग्राम मोडी के बिजेश कुवंर राजपूत ने कृषक सम्‍मान प्रमाण पत्र जारी करने, जालीनेर की फुलकुवंर बाई ने राजस्‍व रिकार्ड में हेरफेर करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, कनावटी के गाडी लोहार बस्‍ती की गटटूबाई बलाई ने रहवास हेतु जमीन का पटटा दिलाने, धामनिया के कन्‍हैयालाल बारेठ ने समय पर भोजन नही मिलने, नीमच सिटी की धीरजकुवंर गेहलोत ने अवैध रूप से लगाए गए दरवाजे को हटाने, योजना क्रमांक-36 नीमच के लाखन सिंह परिहार ने धोखाधडी पर कार्यवाही करने एवं टीआईटी कालोनी नीमच की सुनीता मसीह ने नौकरी दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्‍तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *