वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे आनंदम सम्‍मेलन 24 जुलाई को, पंजीकृत आनंदक कर सकेंगे हिस्‍सेदारी -

आनंदम सम्‍मेलन 24 जुलाई को, पंजीकृत आनंदक कर सकेंगे हिस्‍सेदारी

1 min read

हरमुद्दा
नीमच, 16 जुलाई। एक दिवसीय आनंदक सम्‍मेलन 24 जुलाई को प्रात:10 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया जा रहा है। जिले का प्रथम आनंदक सम्‍मेलन में पंजीकृत आनंदक हिस्‍सेदारी कर सकेगें। जीवन को तनाव मुक्‍त एवं आनंदमय बनाने के उददेश्‍य से आयोजित इस सम्‍मेलन में 100 आनंदक भाग लेंगे।
आयोजन में भाग लेने वाले आनंदकों को 24 जुलाई के पूर्व पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के लिए डॉ.राजेश पाटीदार मोबाईल नम्‍बर-9425922824, ज्ञानवर्धन श्रीवास्‍तव मोबाईल नम्‍बर- 9425973612 एवं विनोद एक्‍का के मोबाईल नम्‍बर- 9893189057 पर सम्‍पर्क किया जा सकता है। प्रतिभागियों की संख्‍या 100 तक समित रहेगी। जो पूर्व में पंजीयन कराएगें, उन्‍हे सम्‍मेलन में भागीदारी के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। निर्धारित 100 से अधिक आनंदकों को आगामी सत्र में आसंजित किया जाएगा। पंजीकृत आनंदक को मैसेज किया जा चुका है।

विश्राम भवन पर भांति-भांति के पौधों का किया
रोपण
नीमच, 16 जुलाई। आयकर दिवस 24 जुलाई को वृहद पैमाने पर मनाने के लिए आयकर कार्यालय नीमच द्वारा 16 जुलाई मंगलवार को विश्राम भवन नीमच में पौधारोपण किया गया । इसमें नीम, शीशम, जामुन एवं अन्‍य विभिन्‍न प्रजातियों के 125 पौधे रोपे गए।

लिया पौधों की सुरक्षा का संकल्‍प
इस अवसर पर सभी आयकर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी एवं आयकर संकल्‍प मित्र संस्‍था नीमच के सहयोग से पौधारोपण कर, पौधों की सुरक्षा का संकल्‍प भी लिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *