निराकरण की नवीन पहल: अभियान तहत 72 भूमि संबंधी शिकायतों का हुआ निराकरण
हरमुद्दा
नीमच 18 जुलाई। कलेक्टर अजयसिंह गंगवार एवं पुलिस अधीक्षक राकेशकुमार सगर द्वारा भूमि संबंधी विवादों को दृष्टिगत रखते हुए, ग्राम शांति अभियान प्रारंभ किया गया है। ग्राम शांति अभियान आम जनता को समय पर न्याय दिलाने एवं भूमि संबंधी विवादों को समय पर निराकरण करने तथा आम जनता में आपसी सदभाव एवं सामन्जस्य पैदा करने की पहल शुरू की गई है। निराकरण की नवीन पहल के तहत 72 भूमि संबंधी शिकायतों का निराकरण हुआ।
ग्राम शांति अभियान के तहत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारियों को ग्रामों में भूमि संबंधी विवादों को शीघ्रता से निराकरण के निर्देश दिए गए। ग्राम शांति अभियान के तहत बीट प्रभारी एवं संबंधी पटवारी प्रति सप्ताह मंगलवार को पटवारी मुख्यालय पर उपस्थित होकर, ऐसे प्रकरणों जिनका ग्रामस्तर पर निराकरण संभव नही हो पा रहा है, का परीक्षण कर, उसकी जानकारी संबंधित नायब तहसीलदार, तहसीलदार को भेजेगें। प्रत्येक माह के द्धितीय एवं चतुर्थ मंगलवार को थाना प्रभारी एवं तहसीलदार द्वारा संयुक्त रूप से प्रकरणों की समीक्षा की जाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।प्रत्येक माह के चतुर्थ मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रकरणों की समीक्षा कर कार्यवाही सुनिश्चित करेगें।
अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रत्येक तीन माह में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस से चर्चा कर प्रकरणों की सुनवाई एवं निराकरण के लिए शिविर आयोजित कर कार्यवाही करेगें।
108 भूमि संबंधी शिकायतों में से 72 का निराकरण
ग्राम शांति अभियान प्रारंभ तिथि 20 जून 2019 से 16 जुलाई 2019 तक कुल 108 भूमि संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई । जिनमें 72 शिकायतों का शीघ्रता से निराकरण किया गया।
जिला कृषि स्थायी समिति की बैठक 26 को
नीमच 18 जुलाई। जिला कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत नीमच के सभापति दिनेश परिहार की अध्यक्षता में 26 जुलाई शुक्रवार को दोपहर एक बजे आयोजित की गई हैं। बैठक कार्यालय उप संचालक पशुपालन एवं चिकित्सा, जिला नीमच में आयोजित की जाएगी। उप संचालक एवं सदस्य सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास नीमच ने बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया हैं।