मक्का बुआई वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर कृषकों को कीट नियंत्रण की जानकारी दे: कलेक्टर
हरमुद्दा
नीमच, 17 जुलाई। मध्यप्रदेश में फॉल आर्मीवर्म कीट के प्रकोप के संभावित प्रकोप के दृष्टिगत कलेक्टर अजयसिंह गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्टर सभाकक्ष नीमच में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी कृषि, उद्यानिकी, आत्मा विभाग के मैदानी विस्तार कार्यकर्ताओं को मक्का बुआई वाले क्षेत्रों में सतत भ्रमण करें और कृषकों को कीट नियंत्रण करने के संबंध में जानकारी देने के आवश्यक निर्देश दिए।
जिला स्तर से विकासखण्ड स्तर पर विशेष दलों का गठन कर सतत निगरानी करने एवं नियंत्रण संबंधी आवश्यक निर्देश दिये। मानिटरिंग के लिये आत्मा योजना से व्यवस्था कर फेरामेन ट्रेप लगाने के निर्देश दिये। सहकारी समिति स्तर पर किसानों की गोष्ठियाँ आयोजित करने, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी स्तर पर, ग्राम स्तर पर व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर किसानों को नियंत्रण की जानकारी देने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सज्जनसिंह चौहान, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कषि विकास नीमच के साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. सी.पी.पचौरी, डॉ.श्यामसिंह सारंगदेवोत, डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह नरूका, डॉ.यतिन मेहता, उप परियोजना संचालक, आत्मा, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी दिनेश मण्डलाई, सहायक संचालक कृषि ओ. एस. बर्मन, रमेश चौहान, संदीप परमार एवं कृषि विभाग के जिले के सभी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, उद्यानिकी विभाग के सभी उद्यान विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी उपस्थित थे।