गणतंत्र दिवस : मुख्य समारोह रतलाम में नेहरू स्टेडियम पर
⚫ सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ध्वजारोहण कर परेड की लेंगे सलामी
⚫ गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर मुख्य समारोह रतलाम के नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर आयोजित होगा, जहां प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का आगमन प्रातः 8ः58 बजे होगा। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि मंत्री श्री काश्यप द्वारा किया जाएगा। मुख्य समारोह में मार्च पास्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शासकीय विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। मुख्य अतिथि श्री काश्यप द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कृत, सम्मानित किया जाएगा।
गणतंत्र दिवस की संध्या पर होगा भारत पर्व का आयोजन
गणतंत्र दिवस की संध्या पर रतलाम में लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन होगा। स्थानीय कालिका माता परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर शाम 7.00 बजे से आयोजित होने वाले भारत पर्व कार्यक्रम में भोपाल के योगेश बाथम तथा दल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए जाएंगे, धार के श्री कृष्णा मालीवाड़ एवं दल द्वारा भगोरिया लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा जिला जनसंपर्क कार्यालय रतलाम द्वारा शासन की योजनाओं कार्यक्रमों की उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी।