हत्या का पर्दाफाश : नव विवाहिता को उसके प्रेमी ने ही उतारा मौत के घाट, प्रेमी है शादीशुदा
⚫ अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई पुलिस ने मात्र 24 घंटे में
⚫ 16 दिसंबर को ही हुआ था प्रमिला का विवाह
⚫ बहन के यहां जाने को निकली थी प्रमिला मगर पहुंची नहीं
⚫ बस स्टैंड से ले गया जबरदस्ती अपने साथ
⚫ मार पिटाई में गला दबाकर कर दी हत्या
हरमुद्दा
रतलाम, 13 फरवरी। जिले के बाजना थाना क्षेत्र के इमलीपाडा खुर्द गांव के समीप जंगल में मिली 22 वर्षीय विवाहिता युवती की लाश हत्या का पुलिस ने 24 घण्टों पर्दाफाश कर दिया है। नव विवाहिता की हत्या उसके प्रेमी नहीं की है। पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह जानकारी पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने दी। पुलिस अधीक्षक श्री लोढ़ा ने बताया कि रविवार को बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम इमलीपाडाखुर्द के जंगल में एक 22 वर्षीय विवाहिता की लाश बरामद हुई थी। मृतिका की शिनाख्त प्रमिला पति भरत डोडियार निवासी चन्द्रगढ थाना बाजना के रूप में हुई थी। प्रमिला का विवाह करीब दो माह पूर्व 16 दिसम्बर 23 को ही हुआ था।
विवाह के पहले से प्रेमी पड़ा था प्रमिला के पीछे
श्री लोढा ने बताया कि पुलिस अनुसन्धान में पता चला कि ग्राम घाटा खेरदा का रहने वाला राजू खराडी, प्रमिला के विवाह से भी पहले से उसके पीछे पड़ा था। राजू खुद शादीशुदा होने के बावजूद प्रमिला पर अपने साथ रहने के लिए दबाव बनाता था और डराता धमकाता भी था।
… और प्रमिला नहीं पहुंची बड़ी बहन के घर
एसपी श्री लोढा ने बताया कि 8 फरवरी को प्रमिला ने अपनी बड़ी बहन हुराबाई को फोन करके इमलीपाडा आने के लिए कहा था, लेकिन वह अपनी बड़ी बहन के घर नहीं पहुँची। प्रमिला की बडी बहन ने जब प्रमिला के ससुराल में पूछताछ की, तो उसे पता चला कि प्रमिला का पति भरत डोडियार और फूफा मनोहर उसे बाजना के बस स्टैण्ड पर छोड़कर चले गए थे।
प्रेमी उसे ले गया था जबरदस्ती अपने साथ
पुलिस को अनुसन्धान में ज्ञात हुआ कि बाजना के बस स्टैण्ड पर मौजूद प्रमिला को उसका प्रेमी राजू खराडी जबरदस्ती अपने साथ ले गया। प्रमिला नहीं मानी तो राजू ने उसके साथ मारपीट की। इसी विवाद के दौरान उसने प्रमिला का गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने मृतिका के गहने भी लूट लिए।
हत्यारे प्रेमी ने गुनाह किया कबूल
अनुसन्धान के आधार पर पुलिस ने जब आरोपी राजू को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी राजू खराडी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से प्रमिला के गहने भी बरामद कर लिए। पुलिस ने राजू के कब्जे से प्रमिला के करीब दो किलो आठ सौ ग्राम वजन के चांदी के गहने बरामद किए है। जिसमें गले की सांकली, कमर का कंदोरा, पायजेब, हाथ के बाजूबन्द और कड़े इत्यादि शामिल है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
अन्धे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में एसडीओपी सैलाना इडला मौर्य, एसआई प्रमोद राठौर,एएसआई कालूसिंह जामोद, योगेश निनामा, भंवरसिंह भूरिया, प्रधान आरक्षक प्रवीण अवास्या, सूर्यपाल, आरक्षक प्रशान्त, किशन मचार, सुरेश मईडा, शंकरराव शिन्दे, नरवर मईडा, प्रेमसिंह, समरजीत राजपूत, संतोष भूरिया, दीपक बयरावत, महिला आरक्षक सुनीता भूरिया,सायबर सेल के एसआई अमित शर्मा, मयंक व्यास, विपुल भावसार आदि की सराहनीय भूमिका रही।