मिलावट से मुक्ति अभियान : सर्वानंद सुपर बाजार पर खाद्य विभाग की कार्रवाई
⚫ सर्वानंद केरी अचार, गेहूं का आटा, सर्वानंद बारिक सौंफ, सर्वानंद राकेश मसाले, काली मिर्च पैक एवं चना दाल के लिए नमूने
⚫ जांच के लिए भेजे जाएंगे नमूने
⚫ रिपोर्ट आने पर होगी वैधानिक कार्रवाई
हरमुद्दा
रतलाम, 25 फरवरी। शासन के मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जांच दल द्वारा गत दिवस रतलाम में न्यू रोड स्थित सर्वानंद सुपर बाजार पर कार्रवाई की। अधिकारियों ने सर्वानंद केरी अचार, गेहूं का आटा, सर्वानंद बारिक सौंफ, सर्वानंद राकेश मसाले, काली मिर्च पैक एवं चना दाल के नमूने प्राप्त किए।
सभी नमूने जांच के लिए भोपाल स्थित राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे जाएंगे। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मौके पर सुधार सूचना नोटिस जारी किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति बघेल, प्रीति मंडोरिया एवं नापतौल सहायक नियंत्रक नसीम खान द्वारा कार्रवाई की गई।