…और महिला करने लगी ब्लैकमेल : शेयर मार्केट की बात करते-करते संदीप को बुलाया होटल में, बना लिया वीडियो, लाखों रुपए हड़प लिए, एक दोस्त भी निकाला आरोपी
⚫ महिला के दो साथी इंदौर और रतलाम से हुए गिरफ्तार
⚫ महिला की पुलिस कर रही तलाश
⚫ मामला साढ़े चार माह पुराना
हरमुद्दा
रतलाम, 29 फरवरी। व्यापारी को ब्लैक मेल कर लाखों रुपए लूटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने व्यापारी को इंदौर बुलाकर अश्लील वीडियो भी बना लिया था। आरोपियों में एक दोस्त भी शामिल है। पुलिस ने दो को इंदौर रतलाम से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला की तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी संदीप पिता गोपाल कसेरा उम्र 30 साल निवासी 104 चमारिया नाका रतलाम को करीब 04 माह पूर्व 14 अक्टूबर 2023 एक अनजान मोबाईल नम्बर से किसी महिला का व्हाट्सएप पर मैसेज आया। जिस पर बातचीत शुरू हुई। जिसने शेयर मार्केटिंग से संबंधित बातचीत की गई। बातचीत के दौरान बीच में उक्त महिला ने संदीप कसेरा को वीडियो काल कर मिलने के लिए इंदौर बुलाया। अगले दिन व्यापारी अपने मित्र रवि प्रजापत के साथ इंदौर गया। जहां आरोपी महिला के साथ मित्र रवि प्रजापत मिल गया। एक अन्य आरोपी विवेक प्रजापत एक हो गए। संदीप कसेरा को योजना बनाकर एक होटल में ले गए।
महिला से संदीप अकेले में मिला और बन गया उसका वीडियो
होटल में व्यापारी संदीप कसेरा आरोपी महिला के साथ एक होटल में अकेले में मिला। इस दौरान आरोपी महिला ने संदीप के अश्लील वीडियो बनाया। अगले दिन आरोपी रवि प्रजापत संदीप को फिर इंदौर ले गया, वहां अन्य आरोपी विवेक प्रजापत के साथ मिलकर महिला के साथ दुष्कर्म करने के नाम पर ब्लैकमैल किया।
मामले को खत्म करने के लिए मांगे 7 लाख रुपए
महिला के साथ उसका अश्लील वीडियो दिखाया। वीडियो दिखाकर रवि और विवेक ने मामले को खत्म करने के लिये 7 लाख रुपए की मांग करते हुए 3.3 लाख रुपए मोबाईल फोन पे के माध्यम से वसूल किए। 20,000 रुपए नगदी लिए तथा 2.5 लाख रुपए 1.35 लाख रुपए के दो चेक लिए।
फिर भी डरा धमका कर मांग रहे थे रुपए
उसके बाद भी रवि, विवेक और महिला आरोपी तीनों फरियादी संदीप कसेरा को डरा धमका कर ब्लेक मेल कर और रुपए की मांग कर रहे थे। व्यापारी की शिकायत पर माणकचौक पुलिस ने धारा 388,389,34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
एसपी के निर्देश पर किया टीम का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने थाना प्रभारी माणकचौक रतलाम निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की । टीम द्वारा गुरुवार को आरोपी रवि उर्फ दिनेश बारवाल पिता सत्यनारायण बारवाल उम्र 30 साल निवासी 66 ज्योती नगर रतलाम, विवेक पिता संतोष प्रजापत उम्र 22 साल निवासी 05 पांच कुमार की चाल एबी रोड एमआईजी इंदौर को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला की तलाश जारी है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
मामले को सुलझाने में निरीक्षक धर्मेन्द्र शिवहरे, उप निरीक्षक प्रवीण वास्कले, प्रधान आरक्षक दिलीप सिंह रावत, अमीत त्यागी, आरक्षक संजय सोनावा, विकास गरवा, गोविन्द गेहलोत थाना माणकचौक रतलाम एवं सायबर शाखा के मयंक व्यास, विपुल भावसार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।