वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे तबादले : मध्य प्रदेश में एक दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले, रतलाम से लक्षकार की रवानगी, आएंगे बाथम -

तबादले : मध्य प्रदेश में एक दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले, रतलाम से लक्षकार की रवानगी, आएंगे बाथम

हरमुद्दा के खरी खरी कालम में मुख्यमंत्री को बताई थी हकीकत रतलाम कलेक्टर की

स्थानांतरित कलेक्टर में महिलाएं भी शामिल

4 माह 25 दिन के बाद रतलाम कलेक्टर को भेजा दड़बे में

हरमुद्दा
भोपाल, 10 मार्च। शनिवार देर रात मध्य प्रदेश में 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। “हरमुद्दा के खरी खरी” कालम में मुख्यमंत्री को रतलाम कलेक्टर की हकीकत बताई थी। रतलाम, सीधी, उमरिया, झाबुआ, दमोह और विदिशा में नए कलेक्टर की पदस्थापना की गई है। स्थानांतरित इस में महिलाओं के भी नाम शामिल है। रतलाम की कमान अब राजेश बाथम को सौपी गई है।

खरी खरी : सुनो मुख्यमंत्री जी, ना तो आपके और न ही खुद के आदेश और निर्देशों का पालन करवाने की कुबत रखते हैं आपके आईएएस आईपीएस, लाखों मतदाता है परेशान, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, बेच दिया जमीर, बनना है अमीर

उल्लेखनीय की विधानसभा चुनाव के दौरान 14 अक्टूबर 2023 शनिवार को भास्कर लक्षकार को रतलाम कलेक्टर बनाया था। 4 मा 25 दिन में इनकी रवानगी का आदेश भी शनिवार को ही आया है। इनका भी लक्ष्य ही था कि चुनाव करवाने के बाद तबादला हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए उनके कार्य में रुचि भी नहीं थी। इसीलिए रतलाम कलेक्टर लक्षकार को राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है वहीं रतलाम में कलेक्टर राजेश बाथम को बनाया गया है। विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को राज्यपाल के अपर सचिव के पद पर की नियुक्ति दी गई है। वहीं बुद्धेशकुमार वैद्य को विदिशा कलेक्टर बनाया गया है। धरणेंद्र कुमार जैन को उमरिया कलेक्टर बनाया गया है। स्वरोचित सोमवंसी को सीधी कलेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा नीमच कलेक्टर नेहा मीना को झाबुआ कलेक्टर बनाया गया है। जबकी झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा को मप्र वित्त निगम का प्रबंध संचालक बनाया गया है। सुधीर कुमार कोचर को दमोह कलेक्टर बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *