सामाजिक सरोकार : बंदूक उठाने वाले हाथों ने थामी झाड़ू, देखते ही देखते कर दिया प्राचीन पवित्र त्रिवेणी परिसर चकाचक
⚫ पश्चिम बंगाल से आए हैं एसएसबी के जवान
⚫ लोकसभा चुनाव में लगी है ड्यूटी
⚫ स्थानीय लोगों ने भी दिया सहयोग
हरमुद्दा
रतलाम 17 मार्च। सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने रविवार को प्राचीन पवित्र धार्मिक स्थल त्रिवेणी तट पर झाड़ू हाथ में लेकर देखते ही देखते पूरा परिसर का चकाचक कर दिया। इस कार्य में स्थानीय लोगों ने भी सहयोग दिया। सामाजिक सरोकार के तहत त्रिवेणी क्षेत्र के कई मंदिर परिसरों को साफ सफाई के माध्यम से स्वच्छ कर दिया। कचरा उठाकर फेंका और पानी से मंदिर परिसरों को धोया गया। त्रिवेणी कुंड काफी साफ किया।
समाजसेवी संजय शर्मा ने हरमुद्दा को बताया कि सशस्त्र सुरक्षा बल के करीब 80 जवान लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के तहत रतलाम आए हुए हैं जिन्होंने रविवार को सुबह 9 से 11 तक त्रिवेणी परिसर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया। सफाई अभियान के तहत अन्य सदस्यों में भी सहयोग दिया।
सफाई अभियान चलाकर किया परिसर को स्वच्छ
46 वीं वाहिनी सशस्त्र सुरक्षा बल (एसएसबी) मालबाजार जलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल कमांडेंट संतोष कुमार, कमांडेंट ललित शाह के आदेश पर सहायक कमांडेंट प्रकाशचंद्र दास के निर्देश पर करीब 80 जवानों ने झाड़ू हाथ में लेकर साफ सफाई को अंजाम दिया। जवानों के साथ स्थानीय लोगों ने सहयोग देते हुए श्री गणपति मंदिर, श्री शंकराचार्य मंदिर, श्री राधा कृष्ण मंदिर, श्री बजरंगबली मंदिर, श्री नागरा मंदिर, श्री गंगा माता मंदिर, श्री नवदुर्गा मंदिर, श्री भोलेनाथ मंदिर, त्रिवेणी कुंड, यज्ञ शाला परिसर, परिसर में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ किया।