पुलिस कार्रवाई : आपराधिक गतिविधियों एवं गैंग से जुड़े 11 को भेजा सलाखों के पीछे

जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस की कार्रवाई

प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत भेजा जेल

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई

हरमुद्दा
रतलाम, 29 मार्च। अपराधिक गतिविधियों एवं गैंग से जुड़े 11 लोगों को सलाखों के पीछे भेजा गया है। पुलिस द्वारा यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने की दृष्टि से की गई है।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा

अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढ़ा ने असामाजिक गतिविधियों एवं अपराधिक गैंग से जुड़े बदमाशो पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दिए गए।

शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में कार्रवाई

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम अभिनव बारंगे के नेतृत्व में शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों एवं गैंग से जुड़े बदमाशो पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।

⚫ अनवर पिता जमील अहमद निवासी हरमाला रोड आसियान बिल्डिंग रतलाम।

⚫ आसिफ पिता असलम घोसी निवासी अशोक नगर रतलाम।

⚫ उमंग पिता रामलाल राठौर निवासी सरस्वती नगर रतलाम।

⚫ शैलेंद्र पिता देवीलाल पडियार निवासी चमारिया नाका करमदी रोड रतलाम।

⚫ अजय उर्फ सन्नी मिश्रा पिता राजेंद्र मिश्रा निवासी बोहरे की चाल जावरा रोड रतलाम।

⚫ गजेंद्र ऊर्फ गनी पिता नाहर सिंह शक्तावत निवासी मुखर्जी नगर रतलाम।

⚫ राहुल पिता राधेश्याम सोलंकी निवासी सज्जनमील रोड रतलाम।

⚫ राकेश पिता कैलाश चंद्र चौरसिया निवासी नयागांव राजगढ़ रतलाम।

⚫ आशीष पिता संजय भामी निवासी धीराजशाह नगर रतलाम।

⚫ लक्की पिता नंदकिशोर सोलंकी निवासी ओसवाल नगर रतलाम।

⚫ लक्की ऊर्फ लखा पिता कैलाश उर्फ पप्पू खटीक निवासी सुभाष नगर रतलाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *