धर्म संस्कृति : नव वर्ष स्वागत, वंदन, अभिनंदन, वितरण हुआ नीम और मिश्री का, तिलक लगा कर दी नववर्ष की बधाई
⚫ श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मण्डल के बैनर तले आयोजन
⚫ 136 वें आयोजन में हुआ श्री हनुमान चालीसा का पाठ
⚫ 23 अप्रैल को होगा 51000 हनुमान चालीसा का पाठ
⚫ अधिवक्ता परिषद ने मिश्री और नीम खिलाकर नव वर्ष की दी बधाई
⚫ भोला भजन मंडल ने तिलक लगाकर दी बधाई
हरमुद्दा
रतलाम, 9 अप्रैल। शहर में नूतन वर्ष गुड़ी पड़वा का उत्सव धार्मिक उल्लास एवं सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार मनाया गया। नव वर्ष का स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। सुबह-सुबह विभिन्न स्थानों पर आयोजकों ने आने जाने वालों को नीम और मिश्री का वितरण किया इसके साथ ही तिलक लगाकर नव वर्ष की बधाई दी।
पहले हुआ हनुमान चालीसा का पाठ फिर दी नव वर्ष की बधाई
समाजसेवी अतुल जैन ने बताया कि श्री मंगलनाथ महाकाल रक्तदान मण्डल (सेवावीर सामाजिक कल्याण समिति ) द्वारा चलाये जा रहे हनुमान चालीसा पाठ अभियान की श्रृंखला में 9 अप्रेल 2024 मंगलवार के दिन डाट की पुल रतलाम स्थित श्री राम हनुमान मंदिर पर 136 वाँ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। उसके बाद दो बत्ती चौराहा पर नगर के समाज जनों को नीम की पत्ती, और मिस्टर का वितरण किया गया। तिलक लगा कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
51000 हनुमान चालीसा पाठ आयोजन की तैयारियां जोरों पर
आयोजन में मंडल के सदस्यों के अलावा क्षेत्रीय लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। आयोजन में सन्नी सैनी, महेंद्र चौहान, आशीष सेन, आयुष परमार, जयेश चेलानी, दीपक सोनी, जयंत अग्रवाल, अर्पण श्रीवास्तव शाहिद अन्य ने सक्रिय सहयोग किया। श्री जैन ने बताया कि 23 अप्रैल को नेहरू स्टेडियम में होने वाले ऐतिहासिक 51000 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन के प्रचार, संपर्क एवं व्यवस्था के लिए टोलियों का गठन किया गया है। जो अलग अलग क्षेत्र में विभाजित की गई है। समाज जनों को आमंत्रित कर रही है। समाज मे एक भक्तिमय वातावरण तैयार हो गया है। हर समाज, हर बस्ती यहां तक कि रतलाम जिला के गाँव भी इस आयोजन में आने के लिए उत्साहित है 23 अप्रेल की प्रतीक्षा कर रहे है।
अधिवक्ता परिषद ने मिश्री और नीम खिलाकर नव वर्ष की दी बधाई
अधिवक्ता परिषद जिला इकाई द्वारा अंबेडकर सर्किल कोर्ट चौराहा पर नव वर्ष गुड़ी पड़वा मनाया गया। नागरिकों को नीम व मिश्री खिलाकर तथा तिलक लगाकर नव वर्ष गुड़ी पड़वा की बधाई दी गई। इस अवसर पर अपर लोक अभियोजक सतीश त्रिपाठी ,अधिवक्ता परिषद जिला अध्यक्ष घनश्यामदास बैरागी, महामंत्री वीरेंद्र कुलकर्णी, कोषाध्यक्ष जितेंद्र मेहता, जिला अभिभाषक संघ कोषाध्यक्ष उदय चंद्र कसेडिया सौरभ सुराना एडवोकेट आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थे।
हिन्दु नव वर्ष के उपलक्ष्य मे घनश्याम चंद्रशेखर महादेव मंदिर पर तिलक लगाया। भोला भजन मंडल की अध्यक्ष आशा उपाध्याय की ओर से घनश्याम चंद्र शेखर महादेव मंदिर पर श्री कलिका माता मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को तिलक लगा कर नीम मिश्री देकर हिन्दु नव वर्ष संवत 2080 की शुभकामना एवं बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद अशोक यादव, श्रेष्ठ नव निर्माण फाउंडेशन के नरेन्द्र श्रेष्ठ, सोनम प्रजापत, संतोष प्रजापत, चंदा राठौड़ उपस्थित थीं।