सामाजिक सरोकार : सेवा को मिला सम्मान, जिन्होंने करवाया मरणोपरांत नेत्रदान
⚫ गीता भवन न्यास समिति बड़नगर द्वारा आयोजन
⚫ नेत्र प्रकल्प टीम नेत्रम एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का किया सम्मान
⚫ नेत्र परीक्षण शिविर का भी किया गया आयोजन
⚫ मुख्य अतिथि विधायक से किया एसी युक्त एंबुलेंस प्रदान करने का आग्रह
हरमुद्दा
बड़नगर/ रतलाम 17 मई। बड़नगर में गीता भवन न्यास समिति द्वारा नेत्रदान के लिए प्रदेश में ख्याति प्राप्त नेत्र प्रकल्प टीम नेत्रम एवं काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन का सम्मान किया गया।
बड़नगर में गीता भवन न्यास समिति ट्रस्ट पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा एक विशाल नेत्र परीक्षण शिविर के साथ नेत्रदान के लिए प्रेरित करने वाली संस्थाओं का सम्मान समारोह विधायक जितेंद्र उदयसिंह पण्ड्या के मुख्य आतिथ्य में हुआ। सभी ने मुख्य अतिथि विधायक पंड्या से आग्रह किया कि वह एसी युक्त एंबुलेंस प्रदान करें, ताकि नेत्र उत्सर्जन के बाद परेशानी ना हो। व्यवस्थित रूप से उन्हें गंतव्य की ओर ले जाया जा सके।
इन सबका किया माला पहनाकर और स्मृति चिह्न देकर सम्मान
कार्यक्रम में गीताभवन न्यास ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिकिशन मेलवानी, डॉ. जे एल ददरवाल, उमाशंकर मेहता द्वारा रतलाम की संस्था नेत्रम के हेमन्त मूणत, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन और नेत्रम के गोविंद काकानी, भगवान ढालवानी, शलभ अग्रवाल, नवनीत मेहता, प्रशांत व्यास, शीतल भंसाली, गोपाल पतरावाला, ओमप्रकाश अग्रवाल, मीनू माथुर,सपना दुबे, रिया दुबे, लव्य पतरावाला सदस्य नेत्र प्रकल्प टीम का नेत्रदान के लिए मोतियों की माला, पगड़ी एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।
नेत्रदान, रक्तदान, देहदान की दी जानकारी
नेत्रम संस्था और काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन फाउंडेशन के गोविन्द काकाणी ने नेत्रदान, रक्तदान और देहदान के बारे में बहुत ही उपयोगी जानकारी दी। वहां मौजूद सभी से रक्तदान, नेत्रदान एवं देहदान करने का सभी से अनुरोध किया। संस्था के शीतल भंसाली ने अभी तक रतलाम शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बहुतायत में हो रहे नेत्रदान के बारे में अवगत कराते हुए डाक्टर ददरवाल की सेवाओं की प्रशंसा की।
सहयोग के लिए माना आभार
गीता भवन न्यास बड़नगर के अध्यक्ष हरिकिशन मेलवानी ने नेत्रम, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन रतलाम, भारत विकास परिषद जावरा सहित उपस्थित संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया।