सेवा, सादगी, करूणा के पर्याय थे मालव केसरी: श्रद्धा और भक्ति के साथ स्मरण कर किया गुणानुवाद
हरमुद्दा
रतलाम, 26 जुलाई। श्रमण संघ के प्रणेता, प्रसिद्ध वक्ता, पूज्य गुरूदेव मालव केसरी श्री सौभाग्यमलजी म.सा. का 35 वां पुण्य स्मृति दिवस श्रद्धा और भक्ति के साथ समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर नोलाईपुरा स्थित श्री धर्मदास मित्र मंडल से चल समारोह निकाला गया, जो सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जनकल्याण परिसर पहुंचकर गुणानुवाद सभा में परिवर्तित हो गया।
जीवन को सार्थक करने का आह्वान
इसमें वक्ताओं ने मालव केसरी को सेवा, सादगी, करूणा का पर्याय बताया और उनके मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सार्थक करने का आह्वान किया।
मालवकेसरी गुरूदेव का हो रहा अहसास
समारोह में प्रमुख वक्ता अखिल भारतीय श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन कांफ्रेंस महिला शाखा मध्य प्रदेश की अध्यक्ष सुषमा देवी नरेंद्र कांठेड़ ने कहा कि वे जिस धरती पर खड़ी है, उसके कण-कण में उन्हें मालवकेसरी गुरूदेव का अहसास हो रहा है। उनकी दया, करूणा और सादगी अनुकरणीय है। प्रवर्तक श्री प्रकाशमुनिजी म.सा., गुरूदेव की परंपरा को पल्लवित कर जन-जन का कल्याण कर रहे है। इस अवसर पर बाल वक्ता सिध्देश मुगदिया(बेजापुर) महाराष्ट्र ने प्रेरक संबोधन देते हुए मालव केसरी के संघर्षपूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कथा के माध्यम से गुरू की महिमा बताई।
समारोह में प्रमुख अतिथि, समाजसेवी मानमल भंडारी (लासलगांव),प्रदीप छोरिया (बिल्लोरी), नंदलाल चोरडिया (चाकण)एवं राजेन्द्र टाटिया(शाकरी धुलिया) ने भी मालवकेसरी का गुणानुवाद किया। नागदा के मनोहरलाल कांठेड़, उज्जैन के सुनील लोढ़ा, देउर के किर्ती मूथा एवं खाचरौद से पदयात्रा संघ के साथ आए राकेश चंडालिया ने विचार रखे। आरंभ में स्वागत भाषण श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिसर के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार गादिया ने दिया। परामर्शदाता प्रकाश मूणत ने समारोह की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
किया स्वागत दिए स्मृति चिह्न
अतिथि स्वागत एवं स्मृति चिन्ह वितरण परिसर उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष रमणलाल बोहरा, आजाद मेहता, सचिव आनंदीलाल गांधी, सहसचिव संदीप चौरडिय़ा, कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार गादिया, सह कोषाध्यक्ष कुन्दनमल चौरडिया एव न्यासीगण ने किया।
निकला चल समारोह
गुणानुवाद सभा से पूर्व नोलाईपुरा स्थित श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल से मालव केसरी की जय-जयकार करते चल समारोह निकाया गया। इसमे श्री सौभाग्य प्रकाश नवयुवक मंडल के सदस्यों ने प्रभावना का वितरण किया। सभा से पूर्व श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिसर में जाप का आयोजन भी किया गया।
मंगलाचरण
मंगलाचरण श्री सौभाग्य प्रकाश बालिका मंडल ने किया। श्री सौभाग्य अणु बहु मंडल की सदस्याओं, अशोक बोहरा, राजमल चोपड़ा, स्नेहलता धाकड़, सौम्य रखब चत्तर, रिदम बोहरा, वंश भरगट, पुष्पा चौरडिया एवं किरण बहन ने स्तवन प्रस्तुत किए। खाचरौद से अनुज लोढ़ा तथा राकेश चंडालिया खाचरौद के नेतृत्व में पदयात्रा में शामिल होकर भी कई गुरूभक्त रतलाम पहुंचे।
यह थे उपस्थित
श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिसर, श्री धर्मदास जैन मित्र मंडल ट्रस्ट, श्री सौभाग्य अणु भक्त मंडल, श्री सौभाग्य जैन नवयुवक मंडल, श्री सौभाग्य जैन महिला मंडल एवं श्री सौभाग्य अणु बहु मंडल के निलेश मेहता,राजेश बोरदिया,संदीप चौरडिय़ा, रखब चत्तर, मनीष मंडलेचा, कांताबेन चौरडिया, मीना भंडारी, मोना बोरदिया, ममता मंडलेचा एवं सीमा मूणत सहित नासिक, खाचरोद, बदनावर, पुणे, लासलगांव, इंदौर,नागदा, देऊर, नागदा जंक्शन, झाबुआ आदि कई स्थानों के भक्तगण उपस्थित रहे। समारोह का संचालन सौरभ मूणत एवं रखब चत्तर ने किया। आभार परिसर के सचिव आनंदीलाल गांधी ने माना।