वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे लोकायुक्त की कार्रवाई : रतलाम में अधिकारी हुए मेहरबान तो शासन को हुआ करोड़ों के राजस्व का नुकसान, कई आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में पिता पुत्र, पति पत्नी, पिता पुत्री पर प्रकरण दर्ज -

लोकायुक्त की कार्रवाई : रतलाम में अधिकारी हुए मेहरबान तो शासन को हुआ करोड़ों के राजस्व का नुकसान, कई आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में पिता पुत्र, पति पत्नी, पिता पुत्री पर प्रकरण दर्ज

1 min read

मामला राजीव गांधी सिविक सेंटर के 27 भूखंडों की नियम विरुद्ध लीज कराए जाने का

नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों ने ना तो परिषद को और नहीं एम आई सी को दी जानकारी

तत्कालीन आयुक्त उपयोग उप पंजीयक कार्रवाई के घेरे में

शहर के जागरूक तुषार वर्मा और रफीक खान ने की थी लोकायुक्त को शिकायत

हरमुद्दा
रतलाम,11 जून। जमीन के जादूगरों पर नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की मेहरबानी के चलते शासन को करोड़ों रुपए का राजस्व का नुकसान हुआ। नगर निगम का आयुक्त ने नगर परिषद और एम आई सी को जानकारी दिए बगैर ही खेला कर दिया। राजीव गांघी सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डों की नियम विरुद्ध लीज कराए जाने के मामले ने तूल पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस ने  कार्रवाई की है। इसके तहत 36 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और धोखाधडी, अमानत में खयानत और आपराधिक षडयंत्र की धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने कई पति पत्नी, पिता पुत्र, पिता पुत्री,  सहित तत्कालीन निगमायुक्त, उपायुक्त और  रतलाम के उप पंजीयक को भी इस मामले में अभियुक्त बनाया है।

राजीव गांधी सिविक सेंटर

लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त एसपीअनिल विश्वकर्मा को रतलाम के तुषार वर्मा और रफीक खान ने इस आशय की शिकायत की थी कि भू माफिया राजेन्द्र पितलिया ने निगमायुक्त एपीएस गहरवार से मिलकर राजीव गांधी सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डों की विभिन्न लोगों को नियमविरुद्ध रजिस्ट्री करा दी थी, जिससे शासन को करोडों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ था। लोकायुक्त पुलिस को की गई इस शिकायत की जांच लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान द्वारा की गई।

आयुक्त ने ना तो निगम परिषद को और नहीं एम आई सी को जानकारी दिए बग़ैरही कर दिया खेला

प्रांरभिक जांच में यह तथ्य सामने आया कि निगमायुक्त एपीएस गहरवार ने ना तो निगम परिषद और एमआईसी को जानकारी दिए बगैर ही सिविक सेन्टर के 27 भूखण्डों की नियमविरुद्ध विभिन्न लोगों को रजिस्ट्री करवा दी थी। इससे नगर निगम को करोडों रुपए के राजस्व का नुकसान हुआ। इस घोटाले में निगमायुक्त एपीएस गहरवार के अलावा तत्कालीन उपायुक्त विकास सोलंकी और उप पंजीयक प्रसन्ना गुप्ता के अलावा भुखण्ड खरीदने वाले 27 खरीददार भी शामिल थे। आरोपियों के विरुद्ध प्रथमदृष्टया प्रमाण प्राप्त होने पर लोकायुक्त पुलिस ने कुल 36 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1) (ए),13(2) और भादवि की धारा 409,420 व 120 बी के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।

लोकायुक्त द्वारा दर्ज एफआईआर में शामिल अभियुक्त

जिम्मेदार अधिकारी

1- एपीएस गहरवार, तत्कालीन आयुक्त, नगर पालिका निगम  रतलाम, जिला रतलाम।

2- विकास सोलंकी, उपायुक्त, नगर पालिका निगम  रतलाम, जिला रतलाम

3- प्रसन्ना गुप्ता, उप पंजीयक, वाणिज्यकर कर विभाग रतलाम, जिला रतलाम।

खेला के लाभार्थी जिन पर हुआ प्रकरण दर्ज


4-श्रीमती कविता वर्मा पति श्री अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर, रतलाम।

5-सुश्री प्राची वर्मा पिता अनिरूद्ध वर्मा 575 काटजू नगर रतलाम।

6-सुश्री निधि वर्मा पिता अनिरूद्ध वर्मा, 575 काटजू नगर रतलाम।

7-अशोक शर्मा पिता प्रेमचंद शर्मा, निवासी- 7, शुभम विहार कस्तूरबा नगर रतलाम।

8-प्रवीणा वोरा पिता/पति शांतिलाल निवासी-19 देवीसिंह कालोनी रतलाम।

9-रवि पिरोदिया पिता श्री प्रकाशचंद्र पिरोदिया, निवासी-172, लक्कड़पीठा रतलाम।

10-जीवनलाल पितलिया पिता हंसराज पितलिया, निवासी-120 चांदनीचौक रतलाम।

11-बृजेश जैन पिता पूनमचंद जैन, निवासी-114, चांदनीचौक रतलाम।

12-श्रीमती विजयाबाई पति धीरजलाल पिरोदिया, निवासी-172, लक्कड़पीठा रतलाम।

13-श्रीमती शांतिबाई पति स्व. प्रहलादसिंह शेखावत, निवासी-सज्जनमिल रोड़, अंदर की चाल रतलाम।

14- चंदू शिवानी पिता टिल्लूमल शिवानी, निवासी-95, शास्त्रीनगर रतलाम।

15- जितेन्द्र तनवानी पिता सुरेश तनवानी, 25/536, राजपूत बोर्डिंग रतलाम।

16-दिलीप पिता भेरूलाल चौहान, डोंगरे नगर रतलाम।

17-मोहनलाल पिता भागीरथ पाटीदार, ग्राम धराड़ तहसील व जिला  रतलाम।

18-सज्जन सिंह सुखराम जी, 12 ए, धीरजशाह नगर  रतलाम।

19-अमृतलाल मांडोत पिता इंद्रमल माण्डोत, 56 नीमचौक रतलाम।

20-दिलीप मांडोत पिता शांतिलाल माण्डोत, निवासी नीमचौक रतलाम।

21- वैभव कटारिया पिता स्व. श्री सिरेमल कटारिया, निवासी-25 शायर चबुतरा रतलाम।

22- सुदर्शन मांडोत पिता  इंद्रमल माण्डोत, 56 नीमचौक रतलाम।

23-विमल मांडोत पिता श्रेणिकलाल माण्डोत, निवासी-4, नीमचौक, रतलाम।

24-अभय मांडोत पिता शांतिलाल माण्डोत, 55 नीमचौक रतलाम।

25-रवि कटारिया पिता स्व. सिरेमल कटारिया, 25, सायर चबुतरा  रतलाम।

26-रमेश रखबचंद सुराना, 32 सायर चबुतरा रतलाम।

27- राजेश शिवानी पिता ईश्वरलाल शिवानी, 92, शिवानी सदन शास्त्री नगर रतलाम।

28- विनय राव पिता कांतिलाल राव, निवासी-ए-135 विनोभा नगर रतलाम।

29- अभय कुमार पिरोदिया पिता मोहनलाल पिरोदिया, 172, लक्क्ड़पीठा रतलाम।

30- प्रदीप पिता उमाशंकर ओझा, निवासी-14 इंद्रपुरी इंद्रलोक नगर रतलाम।

31-प्रवीण पिता धीरजलाल, निवासी-लक्कड़पीठा रतलाम।

32-बसंत शर्मा पिता रामसहाय शर्मा, 33 हटीराम दरवाजा रतलाम।

पति-पत्नी, बेटे बहु भी है आरोपी

33- राजेन्द्र पितलिया पिता स्व. शांतिलाल पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागोद रोड  रतलाम।

34-सुषमा देवी पितलिया, पति राजेन्द्र पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागोद रोड  रतलाम।

35-विवेक पितलिया पिता राजेन्द्र पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागोद रोड रतलाम।

36-स्वीटी पितलिया पति विवेक पितलिया 25 डॉ. राधाकृष्ण नगर सागोद रोड, रतलाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *