प्रख्यात चिंतक प्रो. अजहर हाशमी अस्वस्थ
⚫ चिकित्सालय में भर्ती
हरमुद्दा
रतलाम 2 जुलाई। प्रख्यात चिंतक एवं वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर अजहर हाशमी का स्वास्थ्य बिगड़ गया। उन्हें अस्पताल आरोग्यम में भर्ती किया गया है।
विद्यार्थी परिवार के अध्यक्ष सतीश त्रिपाठी ने बताया कि प्रो. अजहर हाशमी का स्वास्थ्य विगत दिनों से खराब चल रहा हैl इसी कारण से राष्ट्रीय स्तर के अखिल भारतीय निर्मल वर्मा पुरस्कार प्राप्त करने के लिए भोपाल भी नहीं जा सके और उन्हें मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी द्वारा उनके निवास पर पहुंचकर सम्मानित किया गया। गत दिनों उनके फेफड़ों में इंफेक्शन होने एवं प्रोस्टेट संबंधित समस्या के कारण अस्पताल में उनका उपचार किया जा रहा है l प्रो. हाशमी के शुभचिंतक उनसे शाम 7 से 8 बजे के मध्य अस्पताल में मिल सकते हैं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में प्रो. हाशमी द्वारा शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के राजनीतिक विज्ञान विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली गई थी। उसके पश्चात निरंतर साहित्य में लेखन करते हुए उन्होंने अनेक पुस्तकों की रचना की है।