वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सामाजिक सरोकार : किताबों की पढ़ाई भी कहानी किस्सों के रूप में करें याद, मोबाइल जरूरी है मगर पढ़ने और सीखने के लिए -

सामाजिक सरोकार : किताबों की पढ़ाई भी कहानी किस्सों के रूप में करें याद, मोबाइल जरूरी है मगर पढ़ने और सीखने के लिए

1 min read

प्राचार्य डॉक्टर वाय के  मिश्रा ने विद्यार्थियों से कहा

मुस्लिम स्टूडेंट एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा लायंस हाल में हुआ प्रतिभा सम्मान

मुस्लिम समाज के 90 प्रतिभाशाली विद्यार्थी हुए सम्मानित

लालच ने कर दिया सबको प्रदूषित : पंडित मुस्तफा आरिफ

बच्चों को तय करने दे, उन्हें क्या बनना है : ओपी मिश्रा

पढ़ाई के लिए अंजुमन संस्था करेंगी मदद : इब्राहिम शेरानी

समाज में बढ़ रहा है शिक्षा का स्तर,  ज्यादा पड़ रही है बेटियां : सैयद मुख्तियार अली

हरमुद्दा
रतलाम, 4 अगस्त। पढ़ना कठिन नहीं है, हमने उसे कठिन बना दिया है। दादी-नानी काहनी-किस्से सुनाती है, वह हमें याद रहते है। कोई फिल्म या टीवी धारावाहिक देखते है, तो वह भी आसानी से याद हो जाता है। वहीं किताबे पढना कठिन लगता है। किताबों की पढ़ाई भी कहानी-किस्सों के रूप में याद करें। पढ़ने में कभी कठिनाई नहीं होगी। मन लगाकर पढ़े।

यह बात प्रधानमंत्री कालेज ऑफ  एक्सीलेंस शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वायके मिश्रा  ने मुस्लिम स्टूडेंट एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा लायंस हाल में रविवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कही। डॉक्टर मिश्रा ने कहा मोबाइल फोन से दूरी बनाकर रखे। वर्तमान दौर में मोबाइल फोन जरूरी है, उसका उपयोग सीखने व पढ़ने के लिए करे। देखने में आता है कि बर्थ-डे, पारिवारिक कार्यक्रम आदि के फोटो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट किए जाते है। ऐसा न करें, क्योंकि कई बार सायबर अपराधी उनका दुरुप्रयोग करते है और विभत्स रूप सामने आता है।

90 विद्यार्थियों का किया सम्मान

समारोह में 10वीं व 12वीं परीक्षा में 75 या उससे अधिक अंक लाने वाले 90 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। साथ ही अंग्रेजी में स्पीच देने पर छटी कक्षा की छात्रा अनम कुरैशी का भी सम्मान किया गया।

लालच ने कर दिया सबको प्रदूषित

विशेष अतिथि लेखक व सूफी रचनाकार पं. मुस्तफा आरिफ ने कहा कि  प्राकृतिक पर्यावरण का प्रदूषण व सोच का प्रदूषण चिंता व सोच का विषय है। अल्लाह ने हवा, पानी, धरती सभी हमें स्वच्छ दी, लेकिन लालच ने  सभी को प्रदूषित कर दिया गया है। इसके परिणाम भी सामने आ रहे है। पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए हमें पौधारोपण करने के साथ ही धरती का ध्यान रखना होगा। वहीं इंटरनेट, सोशल मीडिया ने वैचारिक सोच बदल दी है। जो परोसा जा रहा है, वही सच समझा जा रहा है, जबकि सब सच नहीं है।हम किताबों, साहित्य से दूर हो रहे है। मोबाइल फोन या इंटरनेट के भरोसे न रहे। पिछले दिनों माइक्रोशाप सरवर में आई गड़बड़ी से कई आफिस ठप हो गए थे।वहीं किसी अन्य गड़बड़ी से 300 बैंकों का डाटा खत्म हो गया। जरूरत है बुनियादी किताबें व साहित्य पढ़ने की। हम इंटरनेट के भरोसे रहे तो जिस दिन सेटेलाइट खत्म होगा, उस दिन हमारा क्या होगा।

बच्चों को तय करने दे, उन्हें क्या बनना है

अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ रंगकर्मी व सेवानिवृत्त प्राचार्य ओमप्रकाश मिश्रा  ने कहा कि किसे डाक्टर, इंजीनियर आदि बनना है, यह बच्चों को तय करने दें। माता-पिता तय न करें कि बच्चा क्या बनेगा। दुनिया को जानना चाहते है तो कोर्स की किताबों के अलावा प्रतिदिन अच्छी पत्रिकाएं, उपान्यास, कविता, साहित्य, गजल यानी कुछ न कुछ जरूर पढ़े।

पढ़ाई के लिए अंजुमन संस्था करेंगी मदद

विशेष अतिथि अंजुमन संस्था के अध्यक्ष इब्राहिम शेरानी ने कहा कि अंजूमन शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में समाज के लोगों की मदद करनें में कभी पीछे नहीं रहेगी। सोसायटी ई-लायब्रेरी खोलना चाहती है, उसमें भी पूरा सहयोग देंगे।गांधी स्कूल में जो कमियां है, उन्हें दूर किया जाएगा।स्कूल में अध्ययनरत निर्धन सौ बच्चों की फीस अंजुमन भरेगी। इसके लिए बच्चों को प्रतिदिन स्कूल जाना तथा मासिक टेस्ट व हर परीक्षा में उत्तीर्ण होना होगा। इसके अलावा समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में जहां भी कोई समस्या होगी, उसे भी दूर करने की कोशिश की जाएगी।

समाज में बढ़ रहा है शिक्षा का स्तर,  ज्यादा पड़ रही है बेटियां

विशेष अतिथि समाजसेवी सैयद मुख्यियार अली ने कहा कि सोसायटी द्वारा वर्षों से समाज के बच्चों को कोर्स की किताबे देने के साथ अच्छी पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है, जिससें समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है। देखने में आ रहा है कि बेटियां ज्यादा पढ़ रही है। अभिभावकों को बेटों को भी पढ़ाने पर ध्यान देने की जरूरत है। हर क्षेत्र की तरह समय के साथ पढ़ाई में चेंज आया है। आगे बढ़ना है तो अच्छी शिक्षा लेने के साथ अपडेट रहे।

अतिथियों का किया स्वागत

प्रारंभ में सोसायटी संयोजक इकबाल एहमद कुरैशी, अध्यक्ष इशहाक खान, उपाध्यक्ष लियाकत अली, अब्दुल अजीज खान, सचिव मोहम्मद सलीम खान, सहसचिव अशफाक खान कुरैशी, शकील एहमद सिद्दीकी, शहनवाज खान, जुनैद अख्तर, आबिद खान, अफताब खान, आदिल खान आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। संस्था गतिविधियों की जानकारी सचिव मोहम्मद सलीम खान ने दी। संचालन सैयद इम्तियाज अली (जावरा) व इकबाल खान ने किया। आभार अशफाक एहमद कुरैशी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *