दवा शिविर 5 अगस्त को : मलेरिया से बचाव की नि:शुल्क वितरण होगी होम्यौपेथिक
हरमुद्दा
नीमच 31 जुलाई। जिला आयुष अधिकारी डॉ.अशोक तिवारी द्वारा बताया गया कि हर माह की पहली तारीख को लगने वाला हौम्योपेथीक शिविर विभागीय कारणों से 5 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। शिविर में मलेरिया से बचाव के लिए नि:शुल्क होम्यौपेथिक औषधि डीकेन एवं मनासा ब्लॉक के चिह्नित ग्रामों में आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दो चरणों में खुराक दी जाएगी।।
कार्यक्रम आयुष, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास नीमच की देखरेख में औषधी का वितरण किया जाएगा। औषधि का वितरण दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण 3, 10 एवं 17 अगस्त 2019 को होगा। दूसरा चरण 11, 18 एवं 25 सितम्बर 2019 को आयोजित किया जाएगा। उक्त शिविर में मलेरिया आफ-200 औषधी भी वितरति की जायेगी। आयुष मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.भरत पाटीदार एवं सहायक नोडल अधिकारी डॉ.विवेक शर्मा नियुक्त किए गए हैं।
रोजगार एवं ऋण मेले का
नीमच 31 जुलाई। महा प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र ने बताया कि श्री अग्रसेन सोश्यल ग्रुप द्वारा सीव्हीसी आग्रोहा भवन गोमाबाई रोड नीमच में आयोजित किया गया। रोजगार एवं ऋण मेले में 40 से अधिक युवक, युवतियां ने भाग लिया। मेले में शासन द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार मूलक एवं ऋण प्रदाय संबंधी योजनाओं के बारे में मार्गदर्शन दिया गया।
झांझरवाडा औद्योगिक क्षैत्र में ऑनलाईन भूमि आवंटन के बारे में मार्गदर्शन भी दिया गया । जिसमें महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उदयोग केन्द्र , प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक अधिकारी, म.प्र. औदयोगिक विकास निगम इन्दौर, खादी तथा ग्रमोदयोग बोर्ड , जिला पंचायत नीमच के प्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में युवक, युवतियां उपस्थित थे।