निर्माण विभागों से जल संरचनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी दें: कलेक्टर
हरमुद्दा
शाजापुर, 31 जुलाई। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से उनके द्वारा निर्मित छोटे-बड़े तालाबों, स्टॉप डेम्स, चेक डेम्स की वर्तमान स्थिति की तत्काल जांच कर रिपोर्ट मांगी है।
उल्लेखनीय है कि विगत 28 जुलाई को कालापीपल के खोकराकलां के तालाब की पॉल फूटने से ग्राम में काफी नुकसान हुआ है और वर्षाकाल अभी भी शेष है, जिसमें और बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए कलेक्टर ने उक्त विभागां से तत्काल जानकारी का प्रतिवेदन मांगा है। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि सभी निर्माण विभाग निर्मित जल संरचनाओं का अच्छे से परीक्षण कर लें और रिपोर्ट दें।
चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत
शाजापुर, 31 जुलाई। धर्मेन्द्र पिता रमेशचन्द्र निवासी साजोद तहसील शाजापुर की 10 जून को कुए में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के निकटतम वारिस उसकी माता पवित्राबाई के लिए अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी ने चार लाख रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता स्वीकृत की है।