धर्म संस्कृति : प्राचीन श्री बाबा रामदेव जी मंदिर में भादवा बीज उत्सव मनाया श्री मारू भांबी समाज ने

सुबह निकल गया चल समारोह

मधुर भजनों स्वर लहरियों से गुंजा मंदिर

दो दिवसीय उत्सव में रही धूम

हरमुद्दा
रतलाम, 6 सितंबर। श्री मारू भांबी समाज द्वारा हाट की चौकी स्थित प्राचीन श्री बाबा रामदेव जी मंदिर भादवा बीज महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हुई भजन संध्या संध्या में भजनों की स्वर लहरियों से मंदिर गूंज उठा। चल समारोह के बाद महाआरती कर श्री बाबा रामदेव जी का जन्म उत्सव मनाया गया।

सचिव रवींद्र गहलोत ने हरमुद्दा को बताया कि दो दिवसीय आयोजन के अंतर्गत पहले दिन प्रसन्न परसाई व उनकी टीम ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी।  दूसरे दिन चल समारोह शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ मंदिर पर पहुंचा।

अध्यक्ष ने किया ध्वज पूजन

रतलाम शहर अध्यक्ष बद्रीलाल पुनवर ने ध्वज पूजन कर, सभी भक्तजनों की उपस्थिति में महाआरती हुई। इस अवसर पर विशेष रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन, युवा नेतृत्व मदन सोनी, पूर्व पार्षद एमआईसी सदस्य मंगल लोढ़ा, सुदीप पटेल, नवनिर्माण हिंद व्यायाम शाला के प्रमुख मनोज वर्मा उपस्थित थे।

यह थे मौजूद

आयोजन में  समिति उपाध्यक्ष झमक पडियार, सचिव रवींद्र गहलोत, कोषाध्यक्ष राजेश बोचा, सह कोषाध्यक्ष प्रभुलाल राठौड़, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी गोलू भुमारचा, पूर्व रतलाम शहर अध्यक्ष कन्हैयालाल बोका, दीपेश पडियार, जगदीश मातोरिया, दिनेश पडियार, महेश मकवाना, रमेश जोकचंद, रमेश कथिरिया, बाबूलाल जोकचंद, बहादुर सिंह खांबू, नंदकिशोर खांबू, दीपक बामनिया सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य, युवा कार्यकर्ता व बड़ी संख्या में सभी समाजजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *