वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे पत्थरबाजी, बर्बरता और आंदोलन : घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच, एसपी ने किए तबादले -

पत्थरबाजी, बर्बरता और आंदोलन : घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच, एसपी ने किए तबादले

1 min read

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी करेंगे जांच

जांच के किए बिंदु तय

दो बत्ती थाने का प्रभाव अब राजेंद्र वर्मा के पास

सुखेड़ा के चौकी प्रभारी जोशी को दी गई औद्योगिक क्षेत्र थाना रतलाम की जिम्मेदारी

हरमुद्दा
रतलाम, 14 सितंबर। गत दिनों श्री गणेश प्रतिमा चल समारोह को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन की बर्बरता पूर्वक कार्रवाई के चलते हिंदू समाज आक्रोशित हुआ, ज्ञापन दिया। निष्पक्ष जांच तथा जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। कलेक्टर राजेश बाथम ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं वहीं नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने पुलिस महकमे में तबादले किए हैं दो बत्ती थाना प्रभारी को रक्षित केंद्र में भेज दिया है।

कलेक्टर राजेश बाथम

उल्लेखनीय की 7 सितंबर को उकाला रोड रतलाम की गणेश स्थापना समिति के चल समारोह पर पथराव के बाद हिंदू समाज पर पुलिस ने जो लाठीचार्ज किया आंसू गैस के गोले छोड़े और बरबरता पूर्वक व्यवहार किया इससे हिंदू समाज काफी नाराज हुआ। नाराजगी को लेकर सड़कों पर निकले जन सैलाब ने राजधानी तक हलचल मचाई।

प्रदर्शन करते हुए हिंदू संगठन

रतलाम से स्थानांतरित किए गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा को भोपाल में भी काले झंडे दिखाए गए। हिंदू संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया। शुक्रवार रात को कलेक्टर बाथम घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

यह हुआ था घटनाक्रम

जातव्य है कि 7 एवं 8 सितंबर की मध्य रात्रि को मोचीपुरा क्षेत्र में मैं श्री गणेश प्रतिमा चल समारोह पर पथराव हुआ हिंदू संगठनों ने दो बत्ती थाने पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले छोड़े। 9 सितंबर को प्रकाश मईड़ा निवासी होमगार्ड लाइन रतलाम की लाठी चार्ज से संदेहास्पद मृत्यु हुई। इन घटनाओं के संबंध में परिस्थितियों तथा जन आक्रोश को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी बाथम ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी किए। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी आर एस मंडलोई जांच अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

इन बिंदुओं पर होगी जांच

जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जांच के बिंदु तय किए हैं।

⚫ 7 सितंबर को पथराव की घटना तथा 7 एवं 8 सितंबर की मध्य रात्रि मोचीपुरा क्षेत्र में पथराव एवं बल प्रयोग की घटना किन परिस्थितियों में हुई और उसके क्या कारण है?

⚫ 7 एवं 8 सितंबर के मध्य रात्रि को पथराव एवं बल प्रयोग की घटना के लिए कौन-कौन उत्तरदाई है

⚫ पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया गया अथवा नहीं

⚫ क्या पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज एवं अभद्र व्यवहार किया गया है

⚫ इसके लिए कौन-कौन उत्तरदाई है

⚫ 9 सितंबर को प्रकाश मईड़ा की मृत्यु संदेहास्पद थी और मृत्यु का कारण क्या था

⚫ प्रकाश मईड़ा की मृत्यु के लिए कौन उत्तरदाई है

⚫ इस प्रकार की घटना की भविष्य में पुनरावृति नहीं हो इस लिए सुझाव के साथ ही अन्य सुसंगत बिंदु जो जांच अधिकारी उचित समझता हो जांच अधिकारी करेगा।

⚫ जांच उपरांत एक माह की समय अवधि में प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

पुलिस अधिकारियों को किया इधर से उधर

एसपी अमित कुमार

रतलाम एसपी अमित कुमार ने एक चौकी प्रभारी सहित थाना प्रभारी का तबादला किया है।

⚫ राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र से, थाना प्रभारी स्टेशन रोड

⚫ प्रकाश गडरिया, रक्षित केन्द्र से प्रभारी कंट्रोल रूम रतलाम

⚫ विष्णुदयाल जोशी, चौकी प्रभारी सूखेड़ा से थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम

⚫ दिनेश भोजक स्टेशन रोड थाना प्रभारी से रक्षित केन्द्र रतलाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *