सामाजिक सरोकार : हिंदी ने दिलाई विश्व में नई पहचान
⚫ शिक्षिका ललिता कुशवाह ने कहा
⚫ बच्चों ने दी कविताओं की प्रस्तुति
⚫ हिंदी दिवस पर हुई चित्रकला प्रतियोगिता
हरमुद्दा
रतलाम, 17 सितंबर। शासकीय माध्यमिक विद्यालय खाराखेड़ी में हिंदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पर माल्यार्पण एवं सरस्वती वंदना से हुई। बच्चों द्वारा हिंदी पर कविताएं प्रस्तुत की गई तथा हिंदी विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता भी रखी गई।
कक्षा आठवीं की बालिका राहत शाह की चित्रकला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। तत्पश्चात शिक्षिका ललिता कुशवाह ने कहा कि हिंदी ने हमें विश्व में भी एक नई पहचान दिलाई है। संस्था प्रभारी रेखा पवार ने बताया कि हिंदी के खोते हुए महत्व को बनाए रखने के लिए हर वर्ष 14 सितंबर को राष्ट्रीय हिंदी दिवस मनाया जाता है। हिंदी हमारे स्वाभिमान और गर्व की भाषा है। शिक्षक प्रकाश शुक्ला ने कहा कि हिंदी हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाती है ।नई पीढ़ी को अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व होना चाहिए।