एसपी की ऐसी प्रेस वार्ता : पिस्टल के साथ तीन लोगों को पकड़ा, मगर कई घण्टों के बाद भी कुछ नहीं उगलवा पाए जिम्मेदार
⚫ पत्रकारों के सवाल के नहीं दिए जवाब
⚫ बस, कहां पूछताछ चल रही है
⚫ करीब डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी ने निभाई सराहनीय भूमिका
हरमुद्दा
रतलाम, 24 सितंबर। नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार की मंगलवार को पहली प्रेस वार्ता हुई। प्रेस वार्ता में उन्होंने बताया कि सोमवार की रात को पिस्टल के साथ तीन लोगों को पकड़ा है। जब पत्रकारों ने उनसे प्रश्न किया तो किसी के भी उत्तर नहीं दे पाए। बस एक ही बात बताई अभी पूछताछ चल रही है। खास बात यह है कि आरोपियों को गिरफ्तार करने में करीब डेढ़ दर्जन पुलिस कर्मचारियों ने सराहनीय भूमिका का निर्वाह किया।
मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें सोमवार की रात को एक कर से पकड़े गए तीन लोगों के कब्जे से पिस्टल जब्त करने की बात बताई। प्रेस वार्ता में एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे मौजूद थे।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद बांसवाड़ा रतलाम मार्ग के डेलनपुर से रतलाम की ओर आ रही सफेद रंग की स्कोडा कार को नंदलाई फंटे पर रोका। कार क्रमांक MP-09-ZH- 9871 से सवार दानिश अली पिता जाकिर अली उम्र 25 साल निवासी नयापुरा हाट रोड रतलाम, जावेद उर्फ गोलु पिता नोशाद खान उम्र 33 साल निवासी 16 शहर सराय रतलाम और अहमद हुसैन पिता इस्माईल शाह फकीर उम्र 30 साल निवासी ताल नाका जावरा की तलाशी। इनके कब्जे से तीन पिस्टल, 0.32 एमएम की मय मेग्जिन व 05 जिंदा कारतूस जब्त किए गए।
कई घंटे के बाद भी प्रश्नों का नहीं मिला जवाब
जब पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक से पूछा कि कार किसकी है? तीनों आरोपी कहां से आ रहे थे? कहां जा रहे थे? उनका उद्देश्य क्या था? इन प्रश्नों का जवाब नहीं दिया। बस एक ही बात कही कि अभी पूछताछ चल रही है। रिमांड पर लेकर जानकारी ली जाएगी। घंटे बाद भी पुलिस अभी उनसे कुछ भी उगलवा नहीं पाई है तो फिर ऐसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का क्या औचित्य है।
सराहनीय भूमिका
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम उपनिरीक्षक वी.डी. जोशी, उप निरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, कार्य प्रधान आरक्षक योगेन्द्र सिंह जादौन, कार्य प्रधान आरक्षक दिनेश जाट, कार्य. प्रधान आरक्षक तेजसिंह जगावत, कार्य प्रधान आरक्षक हर्षवर्धन सिंह , कार्य प्रधान आरक्षक राहुल जाट, कार्य प्रधान आरक्षक अमित त्यागी, कार्य प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह गौड़, आरक्षक अन्तरसिंह, आरक्षक मोहन पाटीदार, आरक्षक बलवीर सिंह, आरक्षक मोहन चौहान, आरक्षक विपुल भावसार, आरक्षक नरपाल सिंह, आरक्षक दुर्गालाल गुजराती , आरक्षक लंकेश पाटीदार की सराहनीय भूमिका रही।