“मीठे रस से भरी राधा रानी लागे” जैसे भजनों पर खूब झूमा चालिहा महोत्सव में सिन्धी समाज

हरमुद्दा
रतलाम, 5 अगस्त। बिरियाखेड़ी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में पूज्य चालिहा महोत्सव में आगरा की प्रसिद्ध सिन्धी डांसर कोमल राधिका एंड मंडली ने अपनी धार्मिक प्रस्तृति दी। समाजजन से कोमल राधिका ने ब्रज की लठमार एवं फूलों से खूब होली खेली। “राधिका गोरी से’, “मीठे रस से भरी राधा रानी लागे” जैसे भजनों पर सिन्धी समाज झूम उठा।सिंधी समाज के मीडिया प्रभारी मुकेश नैनानी ने बताया सिन्धी कालोनी में चल रहे चालिहा महोत्सव में आगरा की कोमल राधिका एवं मनन सोनी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। तत्पश्चात उन्होंने राधा कृष्ण का रूप धारण कर “मैं कैसे प्रीत लगायूं रे”, माखन ना दूंगी, राधिका गौरी से, बाजे बरसाने में नगाड़ा, राधिका गोरी से’ मीठे रस से भरी राधा रानी लागे जैसे मधुर गीतों पर नृत्यकर ब्रज का माहौल बना दिया। कोमल राधिका ने समाजजनों को भी नृत्य करने के लिए प्रेरित कर दिया।

किया सम्मान

IMG_20190805_210744
कार्यक्रम में कोमल राधिका एवं मनन सोनी का शाल पहनाकर सम्मान समाजसेवी विष्णु भाग्यवानी, आनंद कृष्णानी, रमेश बदलानी, विनोद करमचंदानी, मुकेश नैनानी, कमल गुरनानी ने किया। गरबारास में भाग लेने वाली प्रत्येक प्रतिभागी महिलाओं को विनोद प्रिया करमचंदानी, रमेश एवं सपना नाथानी, राजू जया परियानी ने अपने सौजन्य से पुरस्कार वितरित किए। कोमल राधिका का स्वागत डिम्पल भाग्यवानी, कविता नैनानी, रोशनी गुरनानी, दीपा धनवानी ने किया । रविवार का बहिराणा एवं लंगर प्रसादी संत कंवरराम सिन्धु सेवा समिति की ओर से थी। संचालनकर आभार आनंद कृष्णानी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *