अब तक 579.9 मि.मी. औसत वर्षा
हरमुद्दा
शाजापुर, 05 अगस्त। जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक 579.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 463.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई थी।
चालू वर्षाकाल में अब तक सर्वाधिक वर्षा तहसील शाजापुर में 742.6 मि.मी हुई। इसी तरह मो. बड़ोदिया में 635 मि.मी, शुजालपुर में 499 मि.मी., कालापीपल में 519 मि.मी. एवं गुलाना में 504 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।पिछले 24 घण्टे में सोमवार को प्रातः 8.00 बजे तक तहसील शाजापुर में 0.2 मि.मी., मो. बड़ोदिया में 31 मि.मी. एवं शुजालपुर में 3 मि.मी. इस प्रकार कुल 6.8 मि.मी. औसत वर्षा हुई है। जबकि कालापीपल एवं गुलाना में वर्षा दर्ज नहीं हुई है।
पूर्व सैनिकों के लिए 09 अगस्त को उज्जैन में बैठक
शाजापुर, 05 अगस्त। जिले के पूर्व सैनिकों एवं उनकी विधवाओं व आश्रितों की समस्याओं के निराकरण शासकीय एवं विभागीय कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, कोठी पैलेस, नई कोर्ट भवन के पास, विक्रम नगर रोड, जिला उज्जैन में मासिक बैठक का आयोजन 09 अगस्त 2019 शुक्रवार सुबह 11.00 बजे किया गया है।