पर्यटन क्विज प्रतियोगिता: गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल रतलाम तथा उपविजेता टीम में शासकीय उ.मा.वि. रावटी ने बाजी मारी
हरमुद्दा
रतलाम 08 अगस्त। म.प्र. पर्यटन बोर्ड द्वारा जिला पर्यटन संवर्धन परिषद तथा शिक्षा विभाग के माध्यम से म.प्र. पर्यटन क्विज प्रतियोगिता शासकीय उत्कृष्ठ उ.मा.विद्यालय सागोद रोड रतलाम में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में जिले के 160 शासकीय तथा अशासकीय विद्यालयों के 480 विद्यार्थी शामिल हुए। प्रत्येक टीम में कक्षा 9 वी से 12 वी के 03 विद्यार्थी शामिल थें।
सर्व श्रेष्ठ 6 टीम का चयन
प्रतियोगिता के प्रथम चरण में प्रातः 09.00 से 10.00 बजे तक पंजीयन कार्य, तथा प्रातः 10.00 बजे से 12.00 बजे तक लिखित प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें जिसमें 06 सर्व श्रेष्ठ टीमें गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल रतलाम, गुरुतेग बहादुर एकेडमी रतलाम, शासकीय उ.मा.वि. लुनेरा, शासकीय बालक उ.मा.वि. रावटी, पैरामाउण्ट पब्लिक स्कूल रतलाम तथा महात्मा गांधी उ.मा.वि. जावरा का चयन द्वितीय चरण के लिए हुआ।
द्वितीय चरण में मल्टीमिडीया क्विज राउण्ड
दोपहर 2.30 बजे से प्रथम चरण प्रतियोगिता में चयनित टीम का द्वितीय चरण में मल्टीमिडीया क्विज राउण्ड की क्विज प्रतियोगिता लक्ष्मी गामड संयुक्त कलेक्टर एवं सचिव जिला संवर्धन परिषद जिला रतलाम तथा सुभाष कुमावत प्राचार्य शास. उत्कृष्ठ उ.मा.वि. रतलाम की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ। द्वितीय चरण में शामिल 06 टीमो (18 विद्यार्थियो) में से जिले की विजेता 03 टीमो में प्रथम गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल रतलाम, द्वितीय गुरुतेग बहादुर एकेडमी रतलाम तथा तृतीय स्थान शासकीय उ.मा.वि. लुनेरा ने प्राप्त किया। उपविजेता टीमो में शासकीय बालक उ.मा.वि. रावटी, पैरामाउण्ट पब्लिक स्कूल रतलाम तथा महात्मा गांधी उ.मा.वि. जावरा का चयन हुआ।
दिए पुरस्कार, प्रमाणपत्र व कूपन
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर महापौर सुनीता यार्दे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती गामड, प्राचार्य श्री कुमावत तथा सहायक परियोजना अधिकारी जिशविअ नीता शर्मा द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के विद्यार्थियों को म.प्र. टूरिज्म बोर्ड की ओर से पुरस्कार, प्रमाणपत्र व मेडल दिए गए। जिसमें जिले की प्रथम तीन विजेता टीम को म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम के होटलो में 02 रात्रि / 03 दिन तथा शेष 03 उपविजेता टीम को 01 रात्रि / 02 दिन ठहरने के लिए कुपन प्रदाय किए गए, शेष प्रतियोगियों को प्रमाणपत्र एवं उपहार भी जिला पर्यटन संवर्धन परिषद के द्वारा दिए गए । मल्टीमिडीया क्विज राउण्ड का संचालन क्विज मास्टर गिरिश सारस्वत तथा तकनिकी सहयोग ललित मेहता ने किया। मूल्यांकन सीमा अग्निहोत्री व डीसी पाटीदार द्वारा किया गया।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम के सफल आयोजन में उत्कृष्ठ उमावि रतलाम से डॉ. पूर्णिमा शर्मा, गजेन्द्र चाहर, हरिश रत्नावत, सुनील कदम एवं माया मौर्य सहित अन्य ने सहयोग प्रदान किया ।