वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे खेल अनुदेशकों का 15 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स ऑफ स्पोर्ट्स का समापन, मिले प्रमाणपत्र, प्रशिक्षणार्थियों से अपेक्षा -

खेल अनुदेशकों का 15 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स ऑफ स्पोर्ट्स का समापन, मिले प्रमाणपत्र, प्रशिक्षणार्थियों से अपेक्षा

हरमुद्दा के लिए चंद्रशेखर लश्करी
ग्वालियर/ रतलाम, 8 अगस्त। गुरुवार को लक्ष्मी बाई इंस्टीट्यूट आफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर में आदिम जाति कल्याण विभाग मध्य प्रदेश के खेल अनुदेशकों का 15 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स ऑफ स्पोर्ट्स संपन्न हुआ।समापन समारोह के मुख्य अतिथि वाइस चांसलर आफ एल एन आई पी प्रोफेसर दिलीप कुमार डूरेहा थे। अध्यक्षता संस्था के रजिस्ट्रार कर्नल जनक सिंह शेखावत ने की। विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर विलफ्रेड वॉज एवं डॉक्टर सीपी सिंह भाटी डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स उपस्थित थे। अतिथियों ने सभी खेल अनुदेशकों को समारोह में प्रमाण पत्र वितरित किए गए। संचालन प्रोफेसर युजवेंद्र सिंह राजपूत ने किया।

अनुदेशकों से राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देने की अपेक्षा: राजपूत

प्रशिक्षण की जिम्मेदारी का निर्वाह करने वाले प्रोफेसर यूज़वेंद्र सिंह राजपूत ने “हरमुद्दा” से चर्चा करते हुए अपेक्षा व्यक्त की कि खेल अनुदेशकों का ग्रुप पहली बार इस अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कॉलेज में प्रशिक्षण लेने आया है। निश्चित ही आने वाले समय में सभी प्रशिक्षणार्थी विभाग को राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दे सकेंगे।

प्रोफेसर राजपूत ने कहा कि आदिम जाति कल्याण विभाग मध्य प्रदेश भोपाल की आयुक्त दीपाली रस्तोगी के मार्गदर्शन में उपायुक्त ग्वालियर उषा राजेश सिंह के समन्वय से 15 दिवसीय खेल अनुदेशकों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *