सामाजिक सरोकार : हमारा सुमीत… गुजराती कॉलेज एलुमनी ने खोला संवाद और संस्मरणों का पिटारा… कितनी बार सहपाठियों के खा लिया करता था चुपचाप टिफिन

⚫ सुमीत से जुड़ी बातें शेयर की
⚫ कई गणमान्य रहे मौजूद
हरमुद्दा
इन्दौर, 20 मार्च। गुजराती आर्टस् & लॉ कॉलेज एलुमनी ग्रुप ने अपने कॉलेज के स्टूडेंट साथी सुमीत मिश्रा के भाजपा अध्यक्ष बनने पर उनके सम्मान में स्वागत और संवाद-संस्मण का विशेष प्रोग्राम आयोजित किया।

ये जानकारी देते हुए गुजराती आर्ट्स एण्ड लॉ कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट ग्रुप के संयोजक प्रवीण नागदिवे ने बताया कि पूर्व छात्रों द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम हमारा सुमीत में भाजपा शहर अध्यक्ष सुमीत मिश्रा मितरो के प्यार से भावविभोर हो गए।
कितनी बार सहपाठियों के खा लिया करता था चुपचाप टिफिन
इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा अध्यक्ष सुमीत मिश्रा ने कहा कि चितावद का पेपर बांटने वाला लड़का आज शहर भाजपा अध्यक्ष है लेकिन अपने मितरो के लिए आज भी मैं वही सुमीत हॅू जो उस समय हुआ करता था मुझे आज भी याद है कि जाने कितनी बार सहपाठियों के चुपचाप टिफिन खा लिया करता था । मेरा डिबेट बोलना ही मेरा पढाई का सबब बना है डिबेट की जीत से मिली राशि से मैं अपनी फीस और खर्च चलाया करता था और इस सबमें मेरे गुरू डॉ. प्रतीक श्रीवास्तव का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
हुई सच्चाई सादगी और उच्च चारित्रिक विशेषताओं से प्रभावित
सुमीत मिश्रा की सहपाठी रही उनकी धर्मपत्नी सुजाता ने बताया कि कॉलेज के दिनों में सुमित से जब परिचय हुआ तो मैं उनकी सच्चाई सादगी और उच्च चारित्रिक विशेषताओं से प्रभावित हुई। वह कॉलेज में मित्रों की हर परेशानी, मुसीबत में हमेशा सहारा बनकर खड़े रहते थे । सुमित बहुत केयरिंग इंसान है मेरे परिवार पर आई विपत्ति के दौरान उन्होंने मेरा बहुत ध्यान रखा जिससे मैं प्रभावित होती गई और धीरे-धीरे यह प्यार में बदल गया और फिर शादी में..
कार्यक्रम के संयोजक हरीश विजयवर्गीय ने कहा कि सुमित बहुत मिलनसार और मददगार व्यक्तित्व है वह आज भी उसी तरह अपने मित्रों का ध्यान रखते है जैसे अपनी स्टूडेंट लाइफ में रखते थे।

मेधावी छात्र रहा सुमीत
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार व गुजराती कॉलेज के प्रोफेसर सुमित के गुरु डॉ प्रतीक श्रीवास्तव ने मंच पर एक रोचक संवाद के माध्यम से सुमीत के जीवन से जुड़ी कई बातों को याद किया और सुमीत से उनके छात्र जीवन से संबंधित रोचक बातें शेयर की, डॉक्टर प्रतीक श्रीवास्तव ने कहा कि सुमीत एक बहुत मेधावी छात्र रहा है और एक वक्ता के रूप में उन्होंने पूरे देश में अपना नाम कमाया है। गुजराती आर्ट एंड लॉ कॉलेज ओल्ड स्टूडेंट ग्रुप के इस आयोजन में सुमित को शुभकामनाएं देने पूरे देश भर के विभिन्न शहरों से सुमित के सहपाठी रहे भूतपूर्व छात्र-छात्राएं पधारे थे।

किया स्वागत सम्मान
कार्यक्रम के पूर्व हर्षराज विजयवर्गीय, राखी विजवर्गीय, रिंकू तिवारी, भारती शर्मा, वुसअत बहार, मनोज नामदेव, सोनू भाटिया, जितेंद्र गुप्ता, सुषमा बन्दावड़े, योगेश पांचाल, जगदीश पटेल, बंटी तम्बोली, अनिल गायकवाड़, सुनील गुप्ता, कपिल शेंडगे, पवन शर्मा, परवीन मेहरा, आभा भंडारी आदि ने सुमित मिश्रा का पुष्प हार से स्वागत किया।
सुमीत से जुड़ी बातें शेयर की
इस अवसर पर मुंबई से पधारी सोनिका अग्रवाल, आशा पाटिल, जया महाडिक, झाबुआ से आये प्रोफेसर मुकेश चौधरी, भाजपा नेता ओम दांगी, शुजालपुर के राजेन्द्र परमार, युवा नेता रवि वर्मा ने भी सुमीत से जुड़ी बातें शेयर की।
कई गणमान्य रहे मौजूद
कार्यक्रम में एडवोकेट शुभ्रा रायकवार शुजालपुर से, करही से लोकेन्द्र छाजेड़, कन्नौद के एडवोकेट रूपेश यादव, बुराहनपुर के रवींद्र मंडलोई, के एल मीणा, प्रोफेसर निधि तिवारी, ललित जागीरदार, अनूप शुक्ला, कुश हार्डिया, पूर्व न्यायाधीश सुबीर यादव और लगभग 200 मित्र शामिल रहे।