“ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी” के स्वर गूंजते ही लोगों की आंखें हो गई नम

हरमुद्दा
रतलाम, 14 अगस्त। “ए मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी” के स्वर कानों में घुलते ही एक शाम शहीदों के नाम में मौजूद लोगों की आंखें नम हो गई। शहीदों के परिजनों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। सुर साधक संगीता जैन ने भावपूर्ण उम्दा प्रस्तुति देकर अभिभूत कर दिया। सभी कलाकारों ने देशभक्ति के बेहतरीन तरानों से संगीत की सांझ का सार्थक किया।

रतलाम प्रेस क्लब के बैनर तले और प्रवीण सोनी मित्र मंडल के सहयोग से जेएमडी पैलेस में “एक शाम शहीदों के नाम” आयोजन में कलाकारों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत “संदेशे आते है, हर करम अपना करेंगे, हे प्रीत जहां की रीत सदा, मैं गीत वहां के गाता हूं” सहित अन्य गीतों की स्वर लहरियों ने जोश, जुनून और उमंग का संचार किया। वर्दीधारी इमरान खान, किशोर पाटनवाला, सीमा भंडारी ने प्रभावी प्रस्तुति देकर भाव-विभोर कर दिया। मुस्तफा आरिफ ने भी अपने भाव व्यक्त किए।

यह थे अतिथि

IMG_20190814_151602

आयोजन में अतिथि पूर्वमंत्री हिम्मत कोठारी, महापौर सुनीता यार्दे, निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, मंडल रेल प्रबंधक आरएन सुनकर मौजूद थे। अतिथियों की अगवानी प्रेस क्लब अध्यक्ष राजेश जैन, सचिव मुकेशपुरी गोस्वामी सहित अन्य ने की। अतिथियों सहित प्रेस क्लब से जुड़े लोगों व अन्य ने शहीद जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की।

किया सम्मान सुर साधकों का

सुर साधक विजय पाठक, संगीता जैन, राधा चाहर, गिरीश शर्मा, वर्दीधारी इमरान खान, किशोर पाटनवाला, सीमा भंडारी का अतिथियों ने सम्मान कर स्मृति चिह्न भेंट किए।

जब परिजनों का किया अभिनंदन तो भर आईं आंखें

IMG_20190814_150101 IMG_20190814_145952 IMG_20190814_150021 IMG_20190814_145932 IMG_20190814_150144

आयोजन में जब शहीद धर्मेंद्रसिंह चौहान, चंपालाल मालवीय, मोहनसिंह झाला, फखरुद्दीन, रामजीलाल यादव के परिजनों का शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन पत्र भेंट किए। इस दौरान परिजनों की अश्रुधारा बह निकली तो उपस्थितों की भी आंखें डबडबा आई।

आयोजन में यह थे मौजूद

आयोजन में प्रवीण सोनी, अभय काबरा, राकेश नाहर, ललित दख, अनिल कटारिया, प्रदीप उपाध्याय, सूरज जाट, सुनीलदत्त जोशी, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक गजेन्द्रसिंह राठौर, लायनेस क्लब अध्यक्ष कल्पना पुरोहित, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी, सुरेंद्र जैन, इंगित गुप्ता, अरुण त्रिपाठी, भेरूलाल टाक, भुवनेश पंडित, दिनेश दवे, ऋषि कुमार शर्मा, रमेश सोनी, विजय मीणा, राकेश पोरवाल, हरिवंश शर्मा, मुबारिक शैरानी, सुशील खरे, सहित अन्य मौजूद थे। संचालन अदिति मिश्रा ने किया।

हरमुद्दा के लिए छायाकार:  शुभ दशोत्तर

–———————————————–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *