वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे सहज योग समागम समापन: श्री कृष्ण की भक्ति भावना से हुई पूजा, क्षमा याचना व मां सबको दुआ देना की उम्मीद से घर गए साधक-साधिकाएं -

सहज योग समागम समापन: श्री कृष्ण की भक्ति भावना से हुई पूजा, क्षमा याचना व मां सबको दुआ देना की उम्मीद से घर गए साधक-साधिकाएं

1 min read

हरमुद्दा
रतलाम, 26 अगस्त। सहज योग परिवार द्वारा शहर में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव के राष्ट्रीय आयोजन का रविवार को समापन हुआ। श्री कृष्ण की साधक-साधिकाओं ने पूजा अर्चना की। मां श्री निर्मला देवी को भोग लगाया गया। मां से सभी ने क्षमा याचना की और “हम सबको दुआ देना” की उम्मीद से साधक-साधिकाएं घर को लौटे।बरवड़ स्थित विधायक सभागृह में आयोजित महोत्सव में आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया। श्री कृष्ण पूजन महोत्सव धार्मिक उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। सूखे मेवे से सजे थाल से मां श्री निर्मला देवी को भोग लगाया गया। भजन कीर्तन के साथ अपने भाव को व्यक्त किए। गायक कलाकारो ने भोग लगाते हुए गाया “मां जीमावे बेटी आपकी”। गायक कलाकारों ने भजनों की मंत्रमुग्ध करने वाली प्रस्तुतियां दी।

आरतीकर की क्षमा याचना, मांगा आशीर्वाद

गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात सहित अन्य राज्यों के प्रभारी समन्वयक सहित अन्य विशिष्ट व्यक्तियों ने आरती की। उपस्थित हजारों साधक साधिकाओं ने मां की आरती में शामिल होकर चैतन्य को ग्रहण किया।

हम सबको दुआ देना मां

मां से क्षमा याचना करते हुए कहा कि मां आपने पूजा का अधिकार दिया। इसके लिए हम सभी आभारी हैं। हमारी वाणी हमेशा मधुर रहे। जन-जन तक आपका संदेश पहुंचा सके ऐसा आशीर्वाद दें मां। हम सबको दुआ देना मां।

धन्यवाद दिया सभी को

IMG_20190825_134804

मध्य प्रदेश प्रभारी समन्वयक महेंद्र व्यास ने उपस्थित साधक-साधिकाओं से कहा कि आप सभी सहज योग समागम में पधारे, इसके लिए धन्यवाद। हमने कुछ नहीं किया है, जो भी हुआ है माता जी के आशीर्वाद से हुआ है, लेकिन कहीं कुछ कमी रही हो तो हमें क्षमा करना। इस दौरान कार्यकारिणी के 14 सदस्य भी मौजूद थे। साधक-साधिकाओं ने सभी के प्रति करतल ध्वनि से आभार व्यक्त किया।

मन की बात : हर महीने हो 4 जिलों से एक पूजा

श्री व्यास ने अपने मन के भाव व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में 50 से अधिक जिले हैं। 4 जिलों का एक समूह बनाकर 1 जिले में हर माह पूजा होनी चाहिए। आप क्या कहते हैं ? सब कुछ आप साधक-साधिकाओं के ऊपर निर्भर है।

यह थे मौजूद

आयोजन में शास्त्रीय संगीत के गायक कलाकार, वादक, विद्वान वक्ता, आयोजन प्रभारी प्रदीप रस्से, संपादक प्रेमचंद्र गुप्ता, प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेंद्र कुलमी, राजेंद्र रिणवा, बृजराज सिंह ब्रज, रतलाम मीडिया प्रभारी  चंद्रकांत विभूते सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *