एक से 30 सितंबर तक पोषण जागरूकता अभियान
हरमुद्दा
नीमच, 4 सितंबर। राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत पोषण माह का आयोजन विगत वर्ष की भांति एक से 30 सितंबर तक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राज्य, जिला, परियोजना एवं आंगनबाडी स्तर पर पोषण जागरूकता को जन आंदोलन का स्वरूप देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। पोषण माह हेतु निर्धारित टैगलाईन है – “हर घर पोषण व्यवहार”।
यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय भारद्वाज में मीडिया कार्यशाला में दी। जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल ने पत्रकारगणों, मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय पोषण माह की शपथ भी दिलाई।
सफाई, स्वच्छता और पोषण पर जरूरी जागरूकता
जिला पंचायत सीईओ सुश्री मित्तल ने पोषण माह के आयोजन के मुख्य उद्देश्य के संबंध में बताया कि पोषण अभियान में जीवन के प्रथम 1000 दिवस के दौरान स्वास्थ्य एवं पोषण आवश्यकता के प्रति जागरूकता लाना, गर्भावस्था जाँच एवं पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान एवं केवल स्तनपान, सही समय पर उपरी आहार एवं इसकी निरंतरता आदि के विषय में प्रचार प्रसार कर समुदाय को जागरूक करना है। एनीमिया या शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिये एनीमिया मुक्त भारत के दिशा निर्देशानुसार आयरन सेवन एवं खाद्य विविधता संबंधी उपायों के प्रति जागरूकता लाना है। पांच वर्ष तक के बच्चों की शारिरिक वृद्वि निगरानी , किशोरी – शिक्षा, पोषण शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई एवं स्वच्छता और पोषण जागरूकता पर जागरूकता लाना है।जिला पंचायत सीईओ सुश्री भव्या मित्तल मीडिया कार्यशाला में पत्रकारगणों से चर्चा कर रही थी।
मंगल दिवस पर कई आयोजन
मीडिया कार्यशाला में पोषण माह के दौरान बताया गया कि, आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर मंगल दिवस का आयोजन होगा। ग्रामों में स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस का आयोजन होगा, गृहभेंट की जाएगी। परामर्श, शारीरिक माप एवं वृद्वि निगरानी दिवसों का आयोजन होगा। परियोजना स्तर से अन्य विभागों के सहयोग से आंगनबाडी स्तर की गतिविधियों की सतत् निगरानी एवं सहयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
गतिविधियों की दी विस्तार से जानकारी
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री भारद्वाज ने पोषण माह के तहत जिले में आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में स्वस्थ भारत प्रेरक मीनाक्षी पटेल, जिला जनसंपर्क अधिकारी जगदीश मालवीय, परियोजना अधिकारी (श्ाहरी) क्षैत्र सुश्री पायल पाल तथा मीडियाकर्मी शामिल थे।
समिति सदस्यों के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित
नीमच, 4 सितंबर। महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिंक उत्पीडन (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 के क्रियान्वयन के तहत् जिला स्तर पर स्थानीय परिवाद समिति का गठन किया जाना है। समिति में अध्यक्ष एवं 02 सदस्यों का चयन किया जाना है। नीमच जिले के स्थाई निवासी कोई भी महिला पुरुष सादे कागज पर कम्प्यूटर टाईप आवेदन जिसमें अपने नाम, आयु, पता, योग्यताओं व संबधित क्षेत्र में अनुभव संबधी जानकारी के साथ आवेदन 11 सितम्बर तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कक्ष क्र. 56, कलेक्टोरेट, नीमच, जिला नीमच में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है।