प्रशिक्षण देकर वितरित की दवाई, गांव में जाकर ग्रामीणों को खिलाएंगे जिम्मेदार
हरमुद्दा
रतलाम,7 सितंबर। सैलाना विकास खण्ड पर एएनएम,एम पी डब्ल्यू, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रशिक्षण देकर औषधि वितरण की गई। प्रशिक्षण के उपरांत सभी जिम्मेदार गांव में जाकर ग्रामीणों को दवाई खिलाएंगे।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. इंतेख़ाब मंसूरी ने बताया कि प्रशिक्षण सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अंकित विजियावत द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज सिंह चौहान, बीएमओ डॉ. शैलेश डांगे, डॉ. रमेश कटारा, डॉ. रवि कलाल, डॉ. रागिनी शर्मा, बीपीएम अनिल डुडवे, बीई ई कैलाश यादव, एमटीएस मुकेश खांगुड़ा उपस्थित थे। आयुष विभाग से कविता चौहान, सुनील भदौरिया ने सेवाएं प्रदान की।
23000 ग्रामीणों को देंगे दवाई
जिला आयुष अधिकारी डॉ. चौहान ने बताया कि जिले के मलेरिया प्रभावित विकासखंड सैलाना की 27 ग्रामों की कुल जनसंख्या लगभग 23000 में मलेरिया रोग की रोकथाम हेतु द्वितीय चरण हेतु होम्योपैथी औषधि “मलेरिया ऑफ 200” का वितरण किया गया है। ग्रामीणों को 6-6 गोली की 11, 18 व 15 सितंबर को खुराक दी जाएगी।