रतलाम आई पुस्तक यात्रा, उत्सवी रूप से भेजा नगर भ्रमण पर

हरमुद्दा
रतलाम, 12 सितंबर। बहुप्रतीक्षित साहित्य यात्रा का नगर आगमन गुरुवार को हुआ स्टेडियम मार्केट से उत्सवी वातावरण में पुस्तक यात्रा वाहन को झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया।
पुस्तक यात्रा नगर भ्रमण आयोजन के दौरान साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, विष्णु बैरागी, संजय दुबे, सुनील व्यास, वनमाली सृजन केन्द्र रतलाम के अध्यक्ष आशीष दशोत्तर, संयोजक शिरीष जोशी, डॉ. शोभना तिवारी, प्रतिभा चांदनी वाला, संजय परसाई, मदन लाल यादव, स्वतंत्र श्रोत्रीय, रामचंद्र गहलोत, शहीद साहित्य प्रेमी मौजूद थे।

हाथों में उठाई तख्तियां

Screenshot_2019-09-12-12-36-13-401_com.miui.gallery
उपस्थितों ने हाथों में पुस्तक के गुणगान करने वाली तख्तियां उठा कर खुशियां व्यक्त की। पुस्तक यात्रा में साथ आए संतोष कौशिक, यात्रा संयोजक संतोष उपाध्याय अमन श्रोत्रीय आदि का स्वागत किया। पुस्तक यात्रा वाहन में गीत “किताबें करती है बातें, आज की, कल की, खुशी की, गम की, हार की, जीत की, कर्णप्रिय लग रहा था।

Screenshot_2019-09-12-12-37-33-261_com.miui.gallery

1.30 बजे से गुजराती स्कूल में कार्यक्रम

पुस्तक यात्रा भ्रमण के उपरांत श्री गुजराती समाज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय न्यू रोड पर 1.30 पहुंचेगी, जहां मुख्य कार्यक्रम होगा। यहां पर पुस्तक प्रदर्शनी लगेगी तथा विद्यार्थियों का रचना पाठ होगा। इसके साथ स्थानीय रचनाकारों द्वारा रचना पाठ भी किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *