आंगनवाडी कार्यकर्ता के तीन पद हेतु आवेदन आमंत्रित
हरमुद्दा
रतलाम, 12 सितंबर। महिला बाल विकास जिला रतलाम के अन्तर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्रमांक 2 में आंगनवाडी कार्यकर्ता के तीन पदों की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। वार्ड क्र. 17 के ईश्वर नगर, वार्ड क्र. 19 के रामहीम नगर तथा वार्ड क्र. 46 के रामभवन की गली हेतु आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद रिक्त हैं। आंगवाडी कार्यकर्ता की आयु सीमा 1 जनवरी 2019 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 45 वर्ष है। महिला अभ्यर्थी का रिक्त पद वाले वार्ड का स्थायी निवासी होना आवश्यक है, जिस वार्ड में महिला अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है।
अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्र. 2 के कार्यालय नृसिंह वाटिका सिलावटवास लक्कडपीठा बाजना बस स्टैण्ड रतलाम के पास कार्यालयीन समय सुबह 11.00 बजे से सायंकाल 5.00 बजे तक जमा किए जा सकते हैं । आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 23 सितंबर है, पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। अधिक जानकारी परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना रतलाम शहर क्र.2 के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
रतलाम, 12 सितंबर। पानी में डूबने से मृत्यु होने पर दो मृतकों के परिजनों को कलेक्टर रुचिका चौहान ने 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। बाजना क्षेत्र के ग्राम देवली निवासी गवजी पिता थावरा जाति भील की कुएं में डूबने एवं ग्राम पाटन निवासी धुलजी पिता बेरा की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 की कंडिका 5 (1) के तहत उनकी वारिस पत्नी श्रीमती कोदरी पति गवजी भील एवं श्रीमती मडीबाई पति धुलजी को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।