देशभर से 45 का चयन: मास मीडिया के शिक्षकों को सिखाए नई तकनीक के सबक
हरमुद्दा
रतलाम, 17 सितंबर। ऑल इंडिया मास मीडिया के देशभर से चयनित 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बैनर तले कार्यशाला का आयोजन किया गया। नई-नई तकनीक के जानकारों ने उपयोगी सबक सिखाएं।
हरियाणा राज्य के गुरुग्राम में सनसिटी टाउनशिप के सन सिटी हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित कार्यशाला में गोवा, चेन्नई, नवी मुंबई, पुणे, अमृतसर, तेलंगाना, महाराष्ट्र, पंजाब, मध्य प्रदेश के चयनित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
नई-नई तकनीक की दी जानकारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली के कौशल शिक्षा विभाग द्वारा जनसंचार विषय पर “क्षमता निर्माण” कार्यशाला हुई। इसमें जानकारों ने फोटोग्राफी, वीडियो फिल्म मेकिंग, डॉक्यूमेंट्री निर्माण, फोटो-वीडियो एडिटिंग, रिपोर्टिंग सहित मास मीडिया की नई नई तकनीक से रूबरू करवाया।
41 शिक्षिकाएं व 4 शिक्षक
कार्यशाला में 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं में 4 शिक्षक एवं 41 शिक्षिकाएं मौजूद थीं। मध्यप्रदेश से रतलाम के मॉर्निंग स्टार स्कूल के लगन शर्मा तथा ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल ग्वालियर की शिक्षिका तरंगिणी सिंह बुंदेला थी।
समापन पर किया मध्य प्रदेश के शिक्षकों को पुरस्कृत
दो दिवसीय कार्यशाला के समापन पर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण कौशल शिक्षा विभाग की सचिव श्रीमती नीति शर्मा, फिल्मकार इमरान रजा, एडिटर ऋतु कौशिक एवं मीडिया प्रभारी कनी रस्तोगी ने सभी को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।