चयनित हितग्राहियों के सर्वेक्षण के लिए दल का गठन
हरमुद्दा
शाजापुर, 17 सितंबर। मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्तियों को (पट्टाधृति अधिकार का प्रदान किया जाना) अधिनियम 1984 के तहत नगरीय निकायों द्वारा चयनित हितग्राहियों के सर्वेक्षण के लिए कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत द्वारा दल गठित किया गया है।
नगरपालिका शाजापुर एवं शुजालपुर तथा नगरपरिषद मक्सी, अकोदिया, पोलायकलां एवं पानखेड़ी के लिए गठित दल में क्षेत्रीय तहसीलदार, सीएमओ, राजस्व निरीक्षक, पटवारी तथा नगरीय निकाय के एक कर्मचारी को रखा गया है। सर्वेक्षण के लिए अपने-अपने क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारियों को प्राधिकृत अधिकारी बनाया गया है। प्रारंभिक सर्वे सूची का प्रकाशन विगत 15 सितंबर को अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व, नगरीय निकाय तथा तहसील कार्यालय के सूचना पटल पर किया गया है।
तैयार की गई हितग्राही की सूची
योजना के तहत 31 दिसम्बर 2014 की स्थिति में हितग्राहियों की प्रारंभिक सूची नगरीय निकायों द्वारा तैयार की गई है, जिसका सर्वेक्षण दल पुनः परीक्षण करेगा।