राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर प्रतियोगिताएं : चित्र से, पोस्टर से, लिखावट से “बापू” पर हुआ विद्यार्थियों का नजरिया अभिव्यक्त

हरमुद्दा

रतलाम, 21 सितंबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन एवं सिद्धांतों से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं पर विद्यार्थियों ने लिखकर, चित्र बनाकर और पोस्टर बनाकर अपना नजरिया अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता में स्थान हासिल किया। अव्वल प्रतियोगी विश्वविद्यालय स्तर पर अपना प्रदर्शन करेंगे।

यह हुआ शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में। यहां जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतियोगियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष पर मध्यप्रदेश शासन उच्चशिक्षा विभाग द्वारा रचनात्मक कार्यक्रमों और गतिविधियों के साथ मनाया जा रहा है।

अव्वल विजेता जाएंगे विश्वविद्यालय स्तर पर

निबन्ध प्रतियोगिता :-
प्रथम स्थान अनुज पाठक, द्वितीय स्थान निकिता चौहान एवं तृतीय स्थान फातमा खान ने प्राप्त किया।

Screenshot_2019-09-21-19-36-57-457_com.whatsapp

Screenshot_2019-09-21-19-36-16-095_com.whatsapp
पोस्टर प्रतियोगिता:-
प्रथम स्थान महेन्द्र परिहार, द्वितीय स्थान केया पोखरना एवं तृतीय स्थान भव्या कसारा ने प्राप्त किया।
चित्रकला प्रतियोगिता ;-
प्रथम स्थान रितेश वाघेला, द्वितीय स्थान कृति पालीवान तथा तृतीय स्थान भव्या कसारा रही। जिला स्तर पर प्रथम स्थान पर चयनित प्रतियोगियों के नाम विश्वविद्यालय स्तर पर भेजे जाएंगे।

यह थे उपस्थित

इस कार्यक्रम में डॉ. एस जैन, डॉ. आरके मौर्य, डॉ. पदमा भांबरा डॉ. अंजेला सिंगारे, प्रो. दिनेश बौरासी, डॉ. एम.आर.देवड़ा, डॉ. नमिता आर्य, डॉ. जीएस खराड़ी, प्रो. एसएल मुवेल, प्रो. मुकेश इवने, डॉ. कविता ठाकुर, प्रो. आरएस जामोद, डॉ. ललिता मरमट, डॉ. मंगलेश्वरी जोशी, डॉ. एसएस रावत, डॉ. शिखा द्विवेदी, प्रो. रीना गामी, प्रो.भारती लुणावत एवं प्रो.ऋतम उपाध्याय उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *