संत श्रीनर्मदानंद बापजी की द्वादश ज्योतिर्लिंग की अदभुत पदयात्रा का शुभारंभ आज, गंगोत्री से 29 को होगी प्रारम्भ, ओंकारेश्वर में होगा समापन

हरमुद्दा
रतलाम, 22 सितंबर। नित्यानंद आश्रम के संत श्री नर्मदानंद बापजी द्वादश ज्योतिर्लिंग की करीब बारह हजार किमी की पदयात्रा करेंगे। राष्ट्र धर्म विजय यात्रा का शुभारंभ 22 सितंबर को रतलाम में होगा, वहीं गंगोत्री से 29 सितंबर को पदयात्रा प्रारंभ होगी।

अदभुत संकल्प यात्रा

IMG-20190921-WA0210

अदभुत संकल्प से पूरे देश में राष्ट्र धर्म,पर्यावरण और गौरक्षा के प्रति जनजागरण होगा। नर्मदानंद बाप जी अपनी राष्ट्र धर्म विजय यात्रा 29 सितंबर को गंगोत्री धाम से प्रारंभ करेंगे। वे गंगोत्री का पवित्र जल लेकर वहां से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेंगे। राष्ट्र धर्म विजय यात्रा केदारनाथ से काशी विश्वनाथ, बैजनाथ, रामेश्वरम, श्री शैलम, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर,  त्र्यंबकेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर और श्री महाकालेश्वर होते हुए ओंकारेश्वर पहुंचकर संपन्न होगी। इस दौरान नर्मदानंद बाप जी लगभग चौदह महीनों की अवधि में करीब बारह हजार किमी की यात्रा करेंगे। पदयात्रा के दौरान प्रत्येक रात्रि विश्राम स्थल पर वे सत्संग के माध्यम से राष्ट्रीय हित के तमाम “मुद्दों” पर जनजागरण करेंगे और प्रात:काल पौधारोपण करके आगे की यात्रा करेंगे।

शुभारंभ समारोह के अतिथि

IMG_20190921_225424
धर्म संस्कृति गौ एवं पर्यावरण रक्षा के लिए जनजागरण का शुभारंभ 22 सितंबर को होगा। रविवार को चंपा विहार सागोद रोड पर सुबह 11 बजे होने वाले शुभारंभ समारोह में अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत, पर्यावरण गतिविधि प्रमुख गोपाल देराड़ी मौजूद रहेंगे।

इनका रहेगा पावन सान्निध्य

राष्ट्रधर्म विजय यात्रा शुभारंभ समारोह के दौरान संयास आश्रम अहमदाबाद के स्वामी श्री विशोकानन्दजी भारतीय, मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक के स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती, कैलाश मठ वाराणसी के स्वामी श्री आशुतोष आनंद गिरि जी, ईश्वरधाम आश्रम वृंदावन के स्वामी श्री इंद्रदास जी महाराज, उज्जैन के स्वामी श्री रंगनाथाचार्य जी महाराज, जबलपुर आश्रम के स्वामी श्री अखिलेश्वरानंद गिरी जी, ओंकारेश्वर आश्रम के स्वामी श्री प्रणवानंद सरस्वती जी, केवल्यधाम वृंदावन के स्वामी श्री केशवानंद जी, निर्मल वेदांत निकेतन अमृतसर के संत श्री सहजदीप सिंह जी, उज्जैन के स्वामी श्री उमेश नाथ जी महाराज का पावन सान्निध्य मिलेगा।

इनकी रहेगी गरिमामय उपस्थिति

आयोजन में खंडवा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान, खंभात सांसद मितेश भाई पटेल, खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, रतलाम सांसद गुमान सिंह डामोर, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, रतलाम शहर विधायक चैतन्य काश्यप, खंभात विधायक महेश भाई रावल, जावरा विधायक राजेंद्र पांडे, रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, आलोट विधायक मनोज चावला, सैलाना विधायक हर्षविजय गहलोत, रतलाम महापौर डॉ. सुनीता यादें, जिला अध्यक्ष परमेश मइड़ा, नगर निगम अध्यक्ष अशोक पोरवाल, एनिमल बोर्ड चेयरमैन दिलीप शाह एवं जन अभियान परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष व राष्ट्र धर्म विजय यात्रा प्रभारी प्रदीप पांडे की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

यह है आयोजनकर्ता

शुभारंभ समारोह के आयोजनकर्ता हरिराम चौधरी, दिनेश चौधरी, अरुण चौधरी, अजय चौधरी, प्रदीप चौधरी, संदीप चौधरी, नवीन चौधरी, संजय चौधरी एवं समस्त जाट परिवार हैं।

आयोजन समिति का आह्वान धर्मालुओं से

आयोजन समिति के तुषार कोठारी, दशरथ पाटीदार, अशोक पाटीदार, प्रेम उपाध्याय, भगतसिंह भदौरिया, गोविन्द काकानी, राजेश सक्सेना, संदीप यादव, संजय दवे, राजेश दवे, विशाल शर्मा, हेमंत कोठारी, अंकित भटेवरा, आशीष डेनियल, केएस बेदी, सतवीर सिंह, अजीत मेहता, भेरूलाल राठौर, त्रिपुण्ड ग्रुप के संजय चौधरी, नवीन चौधरी ने धर्मालुओं से आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *