मॉनसून : आलोट को पछाड़ रावटी निकला आंकड़ों में आगे
हरमुद्दा
रतलाम, 22 सितंबर। मानसून सत्र में आलोट को पछाड़कर रावटी आगे निकल चुका है। आलोट में जहां अब तक 74.12 इंच बारिश दर्ज हुई है, वहीं रावटी में 77.24 इंच बारिश दर्ज हुई है। जिले में अब तक 65.10 4 इंच बारिश दर्ज हो गई है जबकि गत वर्ष 31.092 बारिश दर्ज हुई थी। इस तरह जिले में अब तक 34.012 बारिश अधिक दर्ज हो चुकी है।
तेज धूप की जगह हो रही है बारिश
वैसे तो आश्विन मास में तेज धूप में फसलें पक जाती है, लेकिन इस बार तेज धूप की बजाय अभी तक बारिश का सिलसिला लगातार चल रहा है।
जिले के जावरा में 63.56 इंच, ताल में 74.16 इंच, पिपलौदा में 57.24 इंच, बाजना में 57.28 इंच, रतलाम में 54.36 इंच, सैलाना में 62.88 इंच बारिश दर्ज हुई है।
औसत 32 मिमी हुई बारिश
रविवार सुबह 8:00 बजे तक पिछले 24 घंटों में आलोट में 6 मिमी, जावरा में 15 मिमी, ताल में 28 मिमी, पिपलौदा में 29 मिमी, बाजना में 10 मिमी, रतलाम में 31 मिमी, रावटी में 95 मिमी, सैलाना में 42 मिमी बारिश दर्ज हुई है। इस तरह जिले में औसत रूप से 32 मिमी बारिश दर्ज हुई है।