वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे स्वामी श्री नर्मदानंद बापजी की द्वादश ज्योतिर्लिंग पैदल यात्रा: मां श्री कालिका की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद, रवाना हुए गंगौत्री के लिए -

स्वामी श्री नर्मदानंद बापजी की द्वादश ज्योतिर्लिंग पैदल यात्रा: मां श्री कालिका की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद, रवाना हुए गंगौत्री के लिए

हरमुद्दा
रतलाम, 23 सितंबर। राष्ट्र, धर्म विजय द्वादश ज्योतिर्लिंग पैदल यात्रा के तहत स्वामी श्री नर्मदानंद बापजी सोमवार को मां श्री कालिका की पूजा अर्चना एवं आरती कर आशीर्वाद लिया। भक्तों के जयकारे के साथ गंगोत्री के लिए रवाना हुए।

श्री नित्यानंद आश्रम के संत स्वामी श्री नर्मदानंद बापजी सोमवार को सुबह श्री कालिका माता मंदिर पहुंचे। साथ में निर्वाण पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर राजगुरु बीकानेर स्वामी श्री विशोकनंदजी भारतीय संयास आश्रम अहमदाबाद सहित संत व धर्मालुजन मौजूद थे।

माता रानी की पूजा की

Screenshot_2019-09-23-11-56-39-509_com.miui.gallery

श्री बापजी ने माता रानी की पूजा अर्चनाकर आरती उतारी। इस दौरान संत समुदाय मंत्रोच्चार कर रहे थे। श्री कालिका माता मंदिर के हेमंत पुजारी ने माता रानी की चुनरी भेंट कर श्री बापजी को माता रानी का आशीर्वाद दिया।

स्वामी जी ने खिलाया गुड़ धनिया श्रीबाप जी को, दिखाई हरी झंडी

Screenshot_2019-09-23-11-48-18-443_com.miui.gallery Screenshot_2019-09-23-11-45-32-704_com.miui.gallery Screenshot_2019-09-23-11-46-57-401_com.miui.gallery Screenshot_2019-09-23-11-47-38-167_com.miui.gallery

श्री कालिका माता मंदिर के सभागार में उपस्थित स्वामी श्री विशोकनंदजी भारतीय को मातारानी की चुनरी ओढाई गई। भक्त मंडल के राजेश सक्सेना, शैलेंद्र गौड़, वीरेंद्र सिंह राठौर, जितेंद्र राठौर, जितेंद्र ठन्ना, डॉ. ईश्वर बोराणा, रतनलाल व्यास, मनोहर पंड्या, चंद्र प्रकाश सोनी, गोपाल नागर, चंद्रप्रकाश व्यास, प्रकाश प्रभु राठौड़ सहित अन्य ने श्री बापजी का मालाओं से स्वागत कर श्रीफल व भेंट दी।

स्वामीजी ने श्रीबाप जी को गुड़ धनिया खिलाकर वाहन में बैठाया और हरी झंडी दिखाई भक्तों ने जयकारे लगाए। इस दौरान आयोजन समिति के दशरथ पाटीदार, अशोक पाटीदार, तुषार कोठारी, समाजसेवी संजय कसेरा सहित अन्य जन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *