सभी नगर निगम आयुक्त और सीएमओ सुबह 6 बजे पहुंचे फील्ड में

 

🔳  नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने दिए निर्देश

हरमुद्दा
भोपाल, 27 सितंबर। सभी नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुबह 6 बजे से फील्ड में निकलें और साफ-सफाई की मॉनीटरिंग करें। वे खुद टीम को लीड करें। स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदेश का देश में नम्बर एक राज्य बनाना है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 378 नगरीय निकायों की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिए।

सुबह-शाम सफाई करें बाजार में

श्री सिंह ने कहा कि सफाई मित्रों से सतत् संवाद करें। उनकी समस्याओं को भी सुनें। बाजार में सुबह-शाम सफाई हो। उन्होंने कहा कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने की समझाइश देने के लिए मुहल्लों में नागरिकों के साथ भी मीटिंग करें।

जल्द ठीक करें खराब सड़कें

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि अति-वृष्टि के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत जल्द करवाए। खराब सड़कों से शहर की छवि खराब होती है। सड़कों को धूल मुक्त करें। इसके लिए घरों और सड़क के बीच के स्थान पर पेविंग ब्लॉक लगवाएं। सामुदायिक शौचालयों में पानी और साबुन रखें। आवारा पशुओं को शहर से बाहर निर्धारित स्थलों में रखें।

प्रति सप्ताह करें मॉनीटरिंग

श्री सिंह ने कहा कि निर्धारित चार्ट एवं घटकों के अनुसार नगरीय निकायों में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा प्रति सप्ताह करें। शहर में स्थित वाटर बॉडी की सफाई करवायें। इससे जल जनित रोगों से छुटकारा मिलने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में नम्बर भी बढ़ेंगे।

7-स्टार रेटिंग का बनाएं लक्ष्य

प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास संजय दुबे ने कहा कि नगरीय निकाय 7-स्टार रेटिंग का लक्ष्य तय करें। वेस्ट वाटर को रिसायकल कर 30 प्रतिशत तक रियूज करें। इस पानी का निर्माण कार्यों और गार्डन में उपयोग हो सकता है। श्री दुबे ने कहा कि वे सुबह किसी भी समय वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अधिकारियों की लोकेशन ले सकते हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गयी।

यह थे मौजूद

इस दौरान उप सचिव शमनीष सिंह, एडिशनल कमिश्नर आशीष सक्सेना एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *