वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे रतलाम अभिभाषक संघ एवं अभिभाषक संघ शतरंज क्लब की शतरंज प्रतियोगिता 18 को -

रतलाम अभिभाषक संघ एवं अभिभाषक संघ शतरंज क्लब की शतरंज प्रतियोगिता 18 को

 

IMG-20191014-WA0096

 

🔳 विजेता व उपविजेता को दी जाएगी सैयद आफताब मीर स्मृति ट्राफी

हरमुद्दा
रतलाम, 14 अक्टूबर। रतलाम अभिभाषक संघ एवं अभिभाषक संघ शतरंज क्लब के संयुक्त तत्वावधान में सैयद आफताब मीर की स्मृति में 12 वीं जिला स्तरीय अभिभाषकों की शतरंज प्रतियोगिता 18 अक्टूबर को शाम 4 बजे से प्रारंभ होगी।

अभिभाषक राकेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय की ट्राफी पूर्व अभिभाषक एवं शतरंज खिलाड़ी सैयद आफताब मीर की स्मृति मे मीर परिवार की ओर से दी जाएगी।

यह होंगे निणार्यक

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी अभिभाषक 16 अक्टूबर तक पंजीयन अभिभाषक संघ शतरंज क्लब में करवा सकते है। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक शंतरज के अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी मनीष जोशी, सह निर्णायक विनोद जोशी, मनीष पवार और विवेक शर्मा होगे।

खिलाड़ियों को देंगे स्मृति चिह्न

शतरंज क्लब के अध्यक्ष शाहिद खान ने बताया की इस प्रतियोगिता में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष दशरथ पाटीदार, उपाध्यक्ष राजीव ऊबी, सचिव प्रकाश राव पवार सहित पूरी कार्यकारिणी एवं सम्पूर्ण अभिभाषक संघ का भरपूर सहयोग रहता है। उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल कुरेशी ने बताया की इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को स्मृति चिह्न दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *