जनसुनवाई में 101 आवेदन प्राप्त
जनसुनवाई में 101 आवेदन प्राप्त
शाजापुर, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय पर हुई। जनसुनवाई में 101 आवेदकों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जनसुनवाई कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने की।
इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत शिवानी वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी, डिप्टी कलेक्टर जूही गुप्ता व सुश्री प्रियंका वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई में मुख्य रूप से मोरटा केवड़ी की अनिता पति हीरालाल राठौर ने पुत्री की आकस्मिक मृत्यु होने से आर्थिक सहायता प्रदान करने, खेड़ा पहाड़ के चंदरसिंह पिता गौरेलाल ने रास्ता खुलवाने, चौसला कुल्मी के भागीरथ गिरी ने शिव मंदिर की भूमि का सीमांकन कराने, अवंतिपुर बड़ोदिया के पुजारी गौरीशंकर ने राम मंदिर के जीर्णोद्धार कराने के लिए 20 हजार रुपए की राशि प्रदान करने, फावका के दिव्यांग शिवनारायण पिता कालूराम ने अत्यधिक बारिस के कारण मकान गिर जाने से आर्थिक सहायता प्रदान करने, रामपुरा के दरियाब ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में नाम जुड़वाने, वार्ड क्रमांक 67 शुजालपुर मण्डी के शिवनारायण मोगले ने आवास हेतु पट्टा दिलाने सहित अन्य आवेदकों द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।