गुरुनानक प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

हरमुद्दा
शाजापुर, 06 नवंबर। वर्ष 2019-20 में गुरुनानक प्रांतीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिताओं क आयोजन 14 नवंबर तक किया जाना है। प्रांतीय ओलंपिक खेलों में कबड्डी, व्हालीबॉल, फुटबॉल, बास्केटबॉल, खो-खो, हॉकी, कुश्ती, बैडमिंटन, टेबल-टेनिस और एथलेटिक्स खेलों को शामिल किया गया है।जिला खेल अधिकारी सुश्री भावना यादव ने बताया कि संबंधित खेलों में 16 वर्ष से अधिक आयु समूह में बालक एवं बालिका खिलाड़ी सम्मिलित होंगे। आयु की गणना 31 दिसम्बर के आधार पर की जायेगी। आयु सत्यापन हेतु खिलाड़ियों को जन्म प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की मूलप्रति एवं एक-एक सभी दस्तावेजो की छायाप्रति लाना होगा। एक खिलाड़ी एक ही स्पर्धा में भाग ले सकेगा। प्रतियोगिता में विद्यालय, महाविद्यालय एवं समस्त खेल संघों की टीम भाग ले सकती है।

11 नवंबर को फुटबॉल प्रतियोगिता

खेल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए तिथियों, आयोजन स्थल, खेल का नाम एवं संपर्क अधिकारी का निर्धारण किया गया है। 11 नवंबर को उत्कृष्ट विद्यालय शुजालपुर में प्रातः 10.00 बजे से फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता के संबंध में अधिक जानकारी के लिए ग्रामीण युवा समन्वयक हुकुम सिंह परमार, मो.नं. 8770366250 से सम्पर्क किया जा सकता है। इसी तरह 11 नवंबर को ही हॉकी फीडर सेन्टर कालापीपल में शाम 4.00 बजे से प्रतियोगिता होगी, इसके लिए देवेन्द्र परमार मो.नं. 7974539244 से सम्पर्क किया जा सकता है। 13 नवम्बर को खेल एवं युवा कल्याण विभाग स्टेडियम परिसर शाजापुर में प्रातः 9.00 बजे से खो-खो, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, ऐथलेटिक्स, कुश्ती तथा बीकेएसएन महाविद्यालय शाजापुर में बास्केटबॉल एवं व्हालीबॉल प्रतियोगिता होगी, इसके लिए ग्रामीण युवा समन्वयक उमेश देथलिया मो.नं. 9926495704 से सम्पर्क किया जा सकता है। 14 नवम्बर को पोलायकलां में कबड्डी प्रतियोगिता होगी, इसके लिए ग्रामीण युवा समन्वयक श्री परमार, मो.नं. 8770366250 से सम्पर्क किया जा सकता है।

स्टेडिंग कमेटी की बैठक 11 नवम्बर को
शाजापुर, 06 नवंबर। पंचायतों की मतदाता सूची पुनरीक्षण-2019 के संदर्भ में फोटोयुक्त मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के पूर्व 11 नवम्बर 2019 सोमवार को दोपहर 2.00 बजे कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। फोटोयुक्त मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन 13 से 21 नवंबर तक जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं जनपद पंचायत के कार्यालय में दावे/आपत्तियॉ आवेदन प्राप्त करने के लिए प्राधिकृत कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *