समाज की प्रतिभाओं को मंच देने के लिए “श्रीमाली गाट टैलेंट” का होगा आयोजन: जोशी

🔳 चार राज्यों में तलाशेंगे प्रतिभाएं
हरमुद्दा
रतलाम, 11 नवंबर। भारतवर्ष में निवासरत श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए 4 प्रदेशों महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश में “ श्रीमाली गॉट टैलेंट” का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज की प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा प्रस्तुत कर अपने केरियर को बना सके।
यह विचार अखिल श्री श्रीमाली ब्राह्मण समाज नवयुवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश मनोहर जोशी ने रतलाम अल्प प्रवास के दौरान उपस्थित समाजजनों के समक्ष व्यक्त किए।

समाज के विकास में राशि हो खर्च

मध्य प्रदेश का आयोजन रतलाम में किया जाना प्रस्तावित है।उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में संगठन की सदस्यता को लेकर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा तथा समाज हित एवं विकास कार्य में व्यय हो न की आदर सत्कार एवं भोजन मैं अधिक व्यय हो।

श्री व्यास जी की इंदौर में मुलाकात श्री जोशी ने

मध्य प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष दशोत्तर ने बताया कि श्री जोशी ने प्रदेश प्रवास के दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र व्यास से इंदौर में मुलाकात कर पत्नी के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी प्राप्त की तथा संगठन के आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की तत्पश्चात आप रतलाम के लिए रवाना हुए।

नियुक्ति पत्र देकर किया सम्मान

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संजय वोहरा, राष्ट्रीय सिनेमा प्रभारी राजेश प्रवीण जोशी, प्रदेश महिला अध्यक्ष राखी दशोत्तर, राष्ट्रीय सलाहकार रणछोड़ दवे, सुनील व्यास को नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया।

इन्होंने भी किए विचार व्यक्त

कार्यक्रम के प्रारंभ में उपस्थित समाज जनों ने श्री जोशी का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम को शीला ओझा, राखी दशोत्तर, अरुणेश व्यास आदि ने भी संबोधित किया।

श्री जोशी का किया स्वागत

श्री जोशी ने इस अवसर पर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर नियुक्ति की घोषणा की जिसमें सुरेश चंद्र व्यास, राष्ट्रीय वित्त सलाहकार, प्रदेश उपाध्यक्ष हर्ष दशोत्तर , आशुतोष त्रिवेदी, मदन दवे, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष दशोत्तर, राहुल व्यास, प्रदेश विशेषांक 1प्रभारी प्रदीप ओझा, प्रदेश परिवहन प्रभारी अनंत वोहरा । इस अवसर पर वरिष्ठ समाजजन रमाकांत वोहरा, सुभाष चंद्र व्यास, विजय दवे, दुर्गेश शर्मा, कमलनयन व्यास, वैभव व्यास , सुरेश दवे, विभोर कोटिया जुगल किशोर ओझा, अनिमेष कोटिया , भूपेंद्र व्यास, संध्या कोटिया, हिना शर्मा, प्रणव ओझा , मयंक दवे, आदि ने उपस्थित होकर श्री जोशी का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन संजय वोहरा ने किया। आभार अंकित दवे ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *