356 युवाओं द्वारा रोजगार व स्वरोजगार के लिए पंजीयन
🔳 सुरक्षा जवान भर्ती शिविर संपन्न
हरमुद्दा
शाजापुर, 24 नवंबर। म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत शाजापुर अंतर्गत 18 से 23 नवंबर तक जिले के मो. बड़ोदिया, गुलाना, कालापीपल, शुजालपुर, पनवाड़ी तथा शाजापुर में रोजगार शिविर का का आयोजन किया गया।
प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक महेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि शिविर में ग्रामीण क्षेत्र के 356 युवाओं द्वारा रोजगार व स्वरोजगार हेतु पंजीयन कराया गया। जिसमें एसआईएस सिक्योरेटी सर्विस प्रा.लि. जवासा नीमच द्वारा योग्यता, मापदण्ड अनुसार 169 युवाओं का चयन सिक्योरेटी गार्ड भर्ती हेतु किया गया। सुरक्षा गार्ड में चयनीत युवाओं का नीमच में एक माह के प्रशिक्षण उपरांत नियोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
आर्थिक सहायता स्वीकृत
शाजापुर, 24 नवंबर। बुलबुल पिता अमृतलाल निवासी मताना तहसील मो.बड़ोदिया की 20 अक्टूबर 2019 को कुए में डूबने से मृत्यु होने पर उसके निकटतम वारिस पिता अमृतलाल के लिए अनुविभागीय अधिकारी यूएस मरावी ने 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।