“स्वच्छ पर्यावरण मानव अधिकार” विषय पर हुई कार्यशाला
हरमुद्दा
नीमच, 10 दिसंबर। मानव अधिकार आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर कार्यशाला जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में हुई।आयोग मित्र कमलाशंकर विश्वकर्मा ने सभी विभागों से पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं भविष्य की कार्य योजना पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका, एसडीएम एसएल शाक्य, डिप्टी कलेक्टर अरविन्द महोर, एसडीएम दीपक चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस बघेल, महाप्रबंधक उद्योग रामेश्वर ग़ौड, डीपीसी पीएस गोयल, लेबर ऑफिसर एससी पटेल, परिवहन विभाग से सुमित चौहान, टी.एण्ड सीपी से सुनील महोर, जनपद सीईओ मारिशा शिंदे, शैलेंद्र सिंह, अर्पित गुप्ता एवं सभी विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।
सभी विभाग अपने स्तर पर करें प्रयास
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए श्री विश्वकर्मा ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण हर मानव का अधिकार है, भारतीय संविधान में इसकी व्यवस्था दी गई है। सभी विभाग अपने स्तर पर प्रयास करें कि पर्यावरण को स्वच्छ रखे।
इस अवसर पर एन.जी.ओ. के प्रतिनिधी सामाजिक एवं मानव अधिकार कार्यकर्ता एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।