विजय दिवस 16 दिसंबर के अवसर पर होंगे कार्यक्रम
Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home2/harmudda/public_html/wp-content/themes/newsphere/inc/hooks/hook-single-header.php on line 67
हरमुद्दा
शाजापुर, 14 दिसंबर। सन् 1971 के युद्ध में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की सेना पर विजय को याद करने के लिए विजय दिवस 16 दिसंबर के अवसर पर जिला मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालयों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने इस संबंध में आवश्यक तैयारी हेतु आदेश जारी किया है।
विजय दिवस के उपलक्ष्य में प्रातः 10.00 बजे उत्कृष्ट विद्यालय से दौड़ का आयोजन किया गया है। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में प्रातः 11.00 बजे जिला मुख्यालय पर पुलिस लाईन शाजापुर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर 1971 के युद्ध में शामिल शहिदों के परिजन तथा युद्ध में भाग लेने वाले सेनिकों एवं अन्य शहिदों के परिवारों का सम्मान किया जाएगा।
पोषण अभियान टीम 16 दिसम्बर को शाजापुर जिले के दौरे पर
हरमुद्दा
शाजापुर, 14 दिसंबर। जिले में पोषण अभियान टीम 16 दिसम्बर को शाजापुर जिले के दौरे पर आएगी। इस टीम में कर्नाटक सरकार, महाराष्ट्र सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी रहेंगे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रथम टीम का भ्रमण कार्यक्रम बालविकास परियोजना शाजापुर एवं आंगनवाड़ी केंद्र सुनेरा-4 रहेगा। इसी प्रकार द्वितीय टीम का भ्रमण परियोजना बेरछा एवं आंगनवाड़ी केंद्र रंथभंवर पर रहेगा।