बैरवा दिवस आज : होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूूूद और प्रतिभा सम्मान

🔳 सामाजिक विषयों पर चर्चा कर बनाएंगे रणनीति

हरमुद्दा
नीमच, 31 दिसंबर। बैरवा दिवस के दिन 31 दिसंबर को सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रम होंगे। इनमें जिलेभर के अलावा राजस्थान के समाजजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे। बैरवा समाज नीमच के जिला मीडिया प्रभारी घीसालाल बैरवा और प्रहलाद बैरवा ने बताया कि 31 दिसंबर को देशभर में बैरवा दिवस मनाया जाता है। इसके लिए समाजजनों द्वारा अवकाश लेकर सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता की जाती है। शहर के उप नगर बघाना स्थित खेड़ापति बालाजी मंदिर परिसर कार्यक्रम आयोजित होंगे। आराध्य महर्षि बाली नाथ बैरवा के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर सुबह 11 बजे से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। दिनभर कार्यक्रम होंगे। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान, खेलकूद, अतिथि सम्मान सहित अन्य प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान समाज पदाधिकारियों द्वारा समाज की प्रगति व आगामी आयोजनों को लेकर विचार-विमर्श कर रणनीति बनाई जाएगी। जिले में बैरवा समाज की आबादी करीब 1 हजार 500 से अधिक है। कार्यक्रम में जिलेभर के समाजजनों के अलावा राजस्थान के निंबाहेड़ा, छोटी सादड़ी, कनेरा सहित अन्य क्षेत्रों के समाजजन भी जुटेंगे। बैरवा दिवस पर जिलाध्यक्ष रतनलाल बैरवा, जगदीश प्रसाद बैरवा, नाथूलाल बैरवा, सागर बैरवा, कमल कुमार बैरवा, भगवती प्रसाद बैरवा, लक्ष्मीनारायण बैरवा और पूजा बैरवा सहित समाज पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *