नि:शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण 14 जनवरी से
हरमुद्दा
नीमच, 7 जनवरी। भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा 14 जनवरी से ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण (महिलाओं के लिए) नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। रजिस्ट्रेशन 14 जनवरी तक प्रात : 11 बजे तक होगा। जिसका लाभ ग्रामीण अंचल के बीपीएल परिवार की युवती एवं महिला जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच व न्यूनतम योग्यता 8वीं पास को मिलेगी।
इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। अभ्यर्थी 3 पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान स्कीम न. 36, सोलिवाल सदन, जिला पंचायत के सामने नीमच में जमा करा सकते है।